राकेश केशरी
बारा। कौशाम्बी ब्लॉक के उरई अशरफपुर के ग्राम प्रधान ने अफसरों की स्वीकृति बगैर पंचायत भवन को मजदूर लगाकर ध्वस्त करा दिया। सेक्रेटरी को इसकी जानकारी हुई तो शिकायत डीपीआरओ से की। इसके बाद ग्राम प्रधान ने भवन का निर्माण फिर से शुरू करा दिया है। गांव में लाखों की लागत से बना पंचायत भवन रंग रोगन कराने लायक था। रंग ग्राम प्रधान ने चार माह पहले पंचायत भवन ध्वस्त करा दिया। गांव में तैनात सेक्रेटरी ने डीपीआरओ डॉ. बाल गोविंद श्रीवास्तव को बगैर अनुमति भवन ध्वस्त कराने की जानकारी दी। डीपीआरओ ने मौके पर जाकर जांच की और जानकारी डीएम सुजीत कुमार को दी। डीएम ने निर्माण सामग्री का मूल्यांकन कराते हुए निर्माण कराने का निर्देश दिया है। डीएम के हस्तक्षेप के बाद ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन का निर्माण आधा-अधूरा करा दिया है। मामले में डीपीआरओ का कना है कि निर्माण सामग्री का मूल्यांकन नहीं हुआ है। इसके चलते निर्माण रुका है। जल्द ही मूल्यांकन कराकर निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा।

Today Warta