राकेश केशरी
मंझनपुर। करारी कोतवाली के इब्राहिमपुर गांव की एक महिला ने दीवरकोतारी चौकी पुलिस पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है। आारेप है कि पुलिस उसे बेवजह परेशान कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। मंझनपुर पहुंच पीड़िता ने शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी ने सीओ सिटी को जांच के निर्देश दिए है। सुमित्रा देवी पत्नी देवनारायण ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति की चार साल पहले ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो चुकी है। वह ओसा में किराए का कमरा लेकर पांच वर्षीय बेटे के साथ रह रही है। आरोप है चार अप्रैल को दीवरकोतारी चौकी पुलिस उसके घर पर पहुंची। घर के भीतर जबरन घुसते हुए तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस पर महिला ने विरोध किया तो उसे पीटते हुए घर में रखे पांच हजार नकद के साथ जरूरी कागजात छीन लिए। इसके बाद फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए चले गए। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सीओ सिटी को जांच का निर्देश दिया है।

Today Warta