टुडे वार्ता योगेश गुप्ता
सीमाला प्रसाद सर का तबादला विधानसभा चुनाव के बाद सही था
बैतुल - निजी तौर पर शहर मे सक्रियता से कार्य कर रही स्वच्छता अभियान तहत टीम 75 कदम के सहयोगी सदस्य ,,, युवा कांग्रेस नेता श्री वसीम खान भी अपने समर्थको के साथ पुलिस अधीक्षक सर सीमाला प्रसाद से मिलकर उनके कार्यकाल के दौरान जिले मे अपराध को कंट्रोल करने के साथ आपराधिक मामलो मे कार्यवाही मे अपनी श्रेष्ठ भूमिका निभाने तथा पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए उन्हें बधाई दी है । उनके ट्रांसफर को कहा है कि पुलिस अधीक्षक सीमाला के ट्रांसफ़र होने की जानकारी लगने पर जबलपुर वासी खुश तो वहीं बैतुल जिले जनता मायूस हो चुकी है ,, जिले की जनता को भावनात्मक रूप जुड़ा होना बताया है । कहा कि पुलिस विभाग को चहिए था ऐसे ऑफिसर की जिले को हमेशा आवश्यकता रहेगी । इनका ट्रांसफर विधानसभा चुनाव पश्चयात किया जाना था ज्यादा बेहतर होता सीमाला सर की कार्यप्रणाली सरहानीय रही है। जिसे जिले वासी भूल नही पाएंगे। एस पी सीमाला प्रसाद की पुनः वापसी के लिए अपनी भावना व्यक्त की है ।