Showing posts with label Chitrakoot. Show all posts
Showing posts with label Chitrakoot. Show all posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

No comments

Thursday, May 22, 2025

 


भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह है भारत द्वारा हाल ही में चलाया गया एक सैन्य अभियान, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशेष मिशन था जिसमें उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया जो भारत पर हमले की योजना बना रहे थे। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सटीक और सफल रही। देशभर में लोगों ने भारतीय सेना और सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

वहीं पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले दोबारा हुए तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर स्कूल और बाजार एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर (गोलीबारी बंद) का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे बातचीत के जरिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाया और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।

फिलहाल, दोनों देशों के बीच माहौल बहुत नाजुक बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह तनाव किसी बड़े टकराव में न बदले। सरकार और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

चित्रकूट जेल पर छापे में बड़ा खुलासा: बाहर ताला, अंदर मुख्तार के बेटे-बहू की मुलाकात, सुपरिटेंडेंट और जेलर समेत 7 सस्पेंड

No comments

Sunday, February 12, 2023



चित्रकूट चित्रकूट जेल के अंदर एक कमरे से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की पत्नी निखत को पकड़ा गया है। एक खुफिया सूचना पर ऊट-रढ ने जेल में छापा मारकर निखत को पकड़ा है। जिस कमरे में निखत मिली, उसमें बाहर से ताला बंद था। ऊट-रढ ने खुद अपने सामने ताला खुलवाया। निखत हर दिन अवैध तरीके से जेल में अब्बास से 3-4 घंटे मुलाकात करती थी। पुलिस ने निखत को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जेलर संतोष कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और 5 जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल सुपरिटेंडेंट अशोक सागर को सस्पेंड करने की सिफारिश शासन से की गई। उन्नाव के जेलर राजीव कुमार को सिंह चित्रकूट जेल का प्रभार दिया गया है। चित्रकूट ऊट अभिषेक आनंद ने कहा, क्रवार को हमें सूचना मिली थी कि जेल में बंद संवेदनशील कैदी अवैध तरीके से मुलाकात कर रहे हैं। इस पर DM के साथ जेल में छापा मारा गया। वहां अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिला। इसके बाद जेल परिसर के कमरों की तलाशी ली गई। एक कमरे में बाहर से ताला लगा था, जिसे खुलवाया गया, तो अंदर अब्बास की पत्नी निखत मिली।" बताया जा रहा है कि अब्बास को छापे से थोड़ी देर पहले ही जेल कर्मियों ने कमरे से निकाल दिया था। सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉड्रिंग केस में 18 नवंबर 2022 से चित्रकूट जेल में बंद है। वह मऊ सीट से विधायक है।यह निखत बानो की फाइल फोटो है। ऊट ने कहा कि वह अवैध तरीके से जेल में पति अब्बास से मुलाकात करने पहुंची थी। यह निखत बानो की फाइल फोटो है। DM ने कहा कि वह अवैध तरीके से जेल में पति अब्बास से मुलाकात करने पहुंची थी।

जेलर समेत 7 के खिलाफ FIR, प्रयागराज DIG को जांच

चित्रकूट रढ वृंदा शुक्ला ने कहा, 'निखत की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से दो मोबाइल फोन और सऊदी अरब की करेंसी (रियाल) बरामद हुई है। उसने बताया कि वह मुलाकात करने आई है। हालांकि, जेल में मुलाकात का जो रजिस्टर था उसमें उसके सिग्नेचर नहीं थे। वह अवैध तरीके से मुलाकात करने पहुंची थी।' मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह ने कर्वी कोतवाली में अब्बास, उनकी पत्नी निखत, जेलर अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, ड्राइवर नियाज, कॉन्स्टेबल जगमोहन और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गृह विभाग के आदेश पर ऊकॠ जेल प्रयागराज को जांच सौंपी गई है। वहीं, अब्बास की पत्नी और उसके ड्राइवर नियाज का मेडिकल कराने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। निखत और ड्राइवर नियाज को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में चित्रकूट जेल भेज दिया गया है।


यह फोटो विधानसभा चुनाव 2022 के समय की है। अब्बास अंसारी मऊ के पहाड़पुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहा था।

यह फोटो विधानसभा चुनाव 2022 के समय की है। अब्बास अंसारी मऊ के पहाड़पुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहा था।

ऋकफ में लिखा- निखत को अब्बास से मिलने की रोक-टोक नहीं

ह्यमैं अपनी चौकी पर उपस्थित था। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से सुबह 11 बजे जेल में आती हैं। तीन-चार घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती है। निखत बानो को अब्बास से मिलने के लिए कोई पर्ची व रोक टोक नहीं रहती। अब्बास के खिलाफ कोर्ट में गंभीर मामले विचाराधीन हैं। अब्बास चित्रकूट जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे के गवाहों और अफसरों को डराता धमकाता है। पैसे की मांग भी करता है। इसके बाद उसके गुर्गे लोगों से रुपया वसूल कर अब्बास तक पहुंचाते हैं। अब्बास की पत्नी जेल के अफसर/ कर्मचारियों को तमाम उपहार पैसा-प्रलोभन देती है। वह जेल के अफसरों और कर्मचारियों की मदद से अब्बास को जेल से भगाने की योजना बना रही है। इसका पता चलते ही मैंने तुरंत सीनियर अफसरों को इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर बाद करीब 1 बजे ऊट और रढ सादी वर्दी में प्राइवेट वाहन से मुझे लेकर वहां पहुंचे। जेल में चेकिंग शुरू की गई। अब्बास अंसारी की बैरक को चेक किया गया, लेकिन अब्बास नहीं मिला। पूछने पर जेल अफसर जानकारी नहीं दे पाए। DM/SSP ने एक जेल कर्मी से कड़ाई से पूछा तो उसने बताया कि अब्बास अपनी पत्नी के साथ जेलर ऑफिस के बगल वाले कमरे में हैं। वह कमरा बंद था। जब उस कमरे का ताला खुलवाया गया तो उसकी पत्नी निखत वहां मौजूद थी। जिला जेल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ ही मिनट पहले एक जेल कर्मी अब्बास को उस कमरे से निकालकर बैरक की ओर ले गया है। निखत बानो के सामान की तलाशी लेने पर उसके पास से एक बैग मिला।

निखत तुरंत अपने मोबाइल से कुछ डेटा डिलीट करने लगी। जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उसने पासवर्ड भी नहीं दिया।

निखत का ड्राइवर भी गिरफ्तार

चौकी इंचार्ज के मुताबिक, निखत का ड्राइवर भी इस साजिश में शामिल था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों अब्बास अंसारी को फोन उपलब्ध कराते थे। अब्बास उसी फोन से मुकदमे के गवाहों को धमकाता था। उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता था।

अफसरों से 'हिसाब किताब' वाले बयान से बढ़ी थी मुसीबतें

अब्बास पर मनी लांड्रिंग, भड़काऊ भाषण व धमकी देने के आरोप हैं। 3 मार्च, 2022 को पहाड़पुर इलाके में अब्बास के भाषण की वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। इसमें अब्बास ने एक जनसभा के दौरान कहा था, 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहकर आया हूं कि 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भइया। जो यहां है, यहीं रहेगा, पहले हिसाब किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के सर्टिफिकेट पर मुहर लगाया जाएगा।' अब्बास का वीडियो वायरल होते ही लखनऊ तक खलबली मच गई थी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसका संज्ञान लिया और अधिकारियों को अब्बास के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था।

यूपी में अब्बास के खिलाफ 7 मुकदमे हैं दर्ज

मुख्तार अंसारी मऊ सदर से सुभासपा से विधायक है। भड़काऊ भाषण को लेकर अब्बास पर गाजीपुर और मऊ में केस दर्ज हैं। मऊ वाले केस में अब्बास के खिलाफ धारा 186 (सरकारी काम में बाधा डालना) धारा 189 (लोक सेवक को धमकी), धारा 153अ (किसी वर्ग विशेष के खिलाफ बयान या अशांति का प्रयास) और धारा 120इ (आपराधिक षड्यंत्र) लगाई गई थीं।

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर आप ने किया विरोध प्रदर्शन

No comments

Monday, August 29, 2022



चित्रकूट। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला, जिला प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह, बुंदेलखंड प्रांत महासचिव अंकित सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्वी नगर क्षेत्र पुरानी कोतवाली से पदयात्रा रवाना हुई। पटेल तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा प्रभारी अविनाश चंद्र त्रिपाठी, संजय करवरिया ने माल्यार्पण किया। इसके बाद तिरंगा शाखा अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र सिंह पटेल की मौजूदगी में राष्ट्रगान हुआ। पदयात्रा में महिला विंग जिलाध्यक्ष सुमन विश्वकर्मा, सेजल ज्ञानचंदानी, रुकसाना बेगम, सुनीता विश्वकर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

New Post

No comments

Friday, August 26, 2022


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'