Showing posts with label Cinema. Show all posts
Showing posts with label Cinema. Show all posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

No comments

Thursday, May 22, 2025

 


भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह है भारत द्वारा हाल ही में चलाया गया एक सैन्य अभियान, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशेष मिशन था जिसमें उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया जो भारत पर हमले की योजना बना रहे थे। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सटीक और सफल रही। देशभर में लोगों ने भारतीय सेना और सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

वहीं पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले दोबारा हुए तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर स्कूल और बाजार एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर (गोलीबारी बंद) का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे बातचीत के जरिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाया और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।

फिलहाल, दोनों देशों के बीच माहौल बहुत नाजुक बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह तनाव किसी बड़े टकराव में न बदले। सरकार और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

दीपिका पादुकोण से लेकर ट्विंकल खन्ना तक, इन एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ काम करने से किया इंकार, आखिर क्यों?

No comments

Tuesday, February 14, 2023



बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे सफल सितारों में से एक हैं। उनके साथ काम करने की तमन्ना हर एक्टर और एक्ट्रेस की होती है।ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण तक, यहां उन अभिनेत्रियों की सूची दी गई है जो उनके साथ काम नहीं करना चाहतीं, आखिर क्यों क्या हैं इसके पीछे की वजह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे सफल सितारों में से एक हैं। उनके साथ काम करने की तमन्ना हर एक्टर और एक्ट्रेस की होती है। सलमान पिछले तीन दशकों से अपने प्रदर्शन से लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं। अभिनेता जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में दिखाई देंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ अभिनेत्रियों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है। हां, आपने उसे सही पढ़ा है। ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण तक, यहां उन अभिनेत्रियों की सूची दी गई है जो उनके साथ काम नहीं करना चाहतीं,

ऐश्वर्या राय बच्चन

1999 में हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इन दोनों को बॉलीवुड का गोल्डन कपल माना जाता था। लेकिन उनका रिश्ता 2002 में खत्म हो गया और उसके बाद ऐश्वर्या ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया।

दीपिका पादुकोण

पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सलमान खान के साथ एक फिल्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं लेकिन उन्होंने भी सलमान खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया था। माना जाता है कि फिल्म सुल्तान के लिए सबसे पहले दीपिका पादुकोण  को अप्रोच किया गया था लेकिन  उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। सुल्तान के समय दीपिका के सितारे बुलंदी पर थे रणवीर सिंह के साथ वह लगातार बैक-टू-बैक हिट दे रही थी। उन्हें सुलहान में साइड रोल नहीं करना था। बाद में पता चला था कि सुल्तान में आरफा का किरदार बेहद खास था।

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सलमान की फिल्मों का श्रेय केवल मेल स्टार को जाता है, दूसरों को नहीं। कंगना ने खान्स के साथ काम करने से इंकार किया था। कंगना ने कई बार बिग बॉस के सेट पर सलमान खान के साथ अपनी फिल्मों का प्रमोशन जरूर किया है।

सोनाली बेंद्रे

सलमान खान और सोनाली बेंद्रे ने एक साथ कई बॉलीवुड फिल्में कीं और उनका तालमेल हमेशा आॅन-पॉइंट रहा। चाहे हम साथ साथ हैं या चल मेरे भाई, सोनाली और सलमान की केमिस्ट्री ने उनके फैन्स को पागल कर दिया था। लेकिन कथित तौर पर, विवादास्पद ब्लैकबक शिकार मामले के बाद सोनाली ने उनके साथ कभी काम नहीं किया।

ट्विंकल खन्ना

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना जो इतने सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं, उन्हें 1998 में जब प्यार किसी से होता है में सलमान खान के साथ काम किया था। उनकी केमिस्ट्री ने प्रशंसकों को उनसे प्यार करने के लिए मजबूर कर दिया था। लेकिन इसके बाद पर्सनल कारणों के कारण ट्विंकल ने सलमान के साथ कभी काम नहीं करने का फैसला किया। अक्षय कुमार के साथ शादी करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने बहुत कम सिमेना उपस्थिति दर्ज करवायी हैं। 

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर और सलमान खान को जानम समझा करो में एक साथ देखा गया था और प्रशंसकों को ये जोड़ी पसंद आयी थी। लेकिन, फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही। खैर, खबरों की माने तो फिल्म की असफलता ही वह वजह है कि उन्होंने कभी एक साथ दूसरी फिल्म साइन नहीं की और उर्मिला ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया।


दूल्हा-दुल्हन बनेंगे राहुल-अथिया, पत्तों पर परोसा जाएगा खाना

No comments

Monday, January 23, 2023



खंडाला। मंडप सज चुका है और शादी की तैयारियां हो गई हैं। आज केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 23 जनवरी वह तारीख है जब यह जोड़ा सात फेरों संग जिंदगी भर का साथ निभाने की कसमें और वचन लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे। इस खास मौके पर हम आपको दोनों की शादी से जुड़ा हर अपडेट बता रहे हैं।  सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि शादी से जुड़ी हर रस्म बेहद खास होने वाली है। अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में आए मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि परंपरागत तरीके से साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा।  शादी की ड्रेस की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार अथिया और केएल राहुल ने लाल नहीं, बल्कि अपने खास दिन के लिए व्हाइट और गोल्डन कलर की वेडिंग ड्रेस को फाइनल किया है। खबर यह भी है कि दोनों सब्यसाची का जोड़ा पहनने जा रहे हैं। भारतीय टीम के क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और सिर्फ इतना ही नहीं सुनील शेट्टी का खंडाला वाला बंगला भी सज-धजकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। 


विलेन के साथ हीरो के रोल के लिए भी आए ऑफर, लेकिन मैंने ‘बैडमैन’ को ही स्वीकारा : गुलशन ग्रोवर

No comments

Monday, October 10, 2022



बालाघाट। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर और इंडियन आइडल से अपनी गायकी को लेकर पहचान बनाने वाली चेतना भारद्वाज, अनीता भट्ट और नितिन कुमार बालाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मल्लिका अर्जुन होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए। मशहूर अभिनेता ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने 500 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है, उनके पास विलेन के रोल के साथ हीरो की भूमिका के भी ऑफर आए पर मैंने बैडमैन अर्थात विलेन के रोल को स्वीकार किया। चर्चा के दौरान गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन्हें राम-लखन फिल्म में जो पहचान मिली, उसी की देन है कि वह आज बैडमैन के रूप में जाने जा रहे हैं। इस दौरान अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपनी फिल्मों के कुछ डायलॉग भी बोले। दरअसल, बालाघाट के वारासिवनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर और उनके साथ इंडियन आइडल फेम से पूरे देश में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली चेतना भारद्वाज, नितिन कुमार और अनीता भट्ट भी पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेता ग्रोवर मीडिया से मुखातिब हुए।

गाना 'हमर कमर कमानी बा' के वीडियो रिलीज

No comments

Thursday, September 29, 2022



सी स्टार समर सिंह के साथ शिल्पी राज का गाया गाना 

भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह के साथ शिल्पी राज का गाया गाना 'हमर कमर कमानी बा' के वीडियो में समर सिंह के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं. वीडियो में आकांक्षा अपनी पतली कमर के लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं. इसे देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. इस गाने के वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.  इस गाने के वीडियो में एक्टर समर सिंह एकदम देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और वहीं एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वेस्टर्न स्टाइल में दिख रही हैं. इस गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस सुपर से ऊपर वाली है. l समर सिंह के साथ शिल्पी राज का गाया गाना 'हमर कमर कमानी बा' के वीडियो को  एसएफसी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस वीडियो ने यहां हंगामा मचा रखा है. 

इस वीडियो को रिलीज के बाद हुआ 3  मिलियन पार ज्यादा व्यूज और ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

समर सिंह के साथ शिल्पी राज का गाया गाना 'हमर कमर कमानी बा' के बोल साई प्रकाश ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत विकाश यादव ने दिया है. इस गाने के वीडियो का डायरेक्ट गोल्ड जयसवाल ने किया है. वहीं इसे सन्नी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. वीडियो को पप्पू वर्मा ने एडिट किया है. जबकि इसके निर्देशक सुल्तान अंसारी हैं. पी आर ओ बृजेश जयसवाल  ( फिल्मी ताजा खबर ) है

कैटरीना कैफ चैट शो कॉफी विद करण में करती दिखेंगी सुहाग रात की बात

No comments

Tuesday, September 6, 2022



मुंबई। अभिनेत्री कैटरीना कैफ फोन भूत के सह-कलाकार ईशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुवेर्दी के साथ कॉफी विद करण चैट शो के दसवें एपिसोड में सुहाग रात के बारे में बात करती दिखेंगी। इससे पहले इसी शो में आलिया भट्ट ने सुहाग रात की अवधारणा को एक मिथक के रूप में खारिज कर दिया था। हाल ही में कैटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल से शादी की थी, तो इस शो के दौरान अभिनेत्री ने अपने शादी के अनुभव से सुहाग रात के बारे में बात की। सामने आए प्रोमो में दिख रहा है कि अभिनेत्री ने कहा, हमेशा सुहाग रात की होना जरूरी नहीं है। यह सुहाग दिन भी हो सकता है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी आगामी एडवेंचर कॉमेडी फोन भूत एक हॉरर कॉमेडी है। कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होता है।


ईशा कोपिक्कर ने अपने गणपति उत्सव को बनाया ईको-फ्रेंडली

No comments



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर प्रकृति को नुकसान पहुंचाए बिना गणेश उत्सव मनाने में विश्वास करती हैं और इस तरह उन्होंने एक पर्यावरण के अनुकूल मूर्ति बनाई और सजावट के लिए उन्होंने फूलों और मिट्टी के दीयों का उपयोग किया। अभिनेत्री ने कहा, मैं प्लास्टिक से बने सजावट का उपयोग करने से बचती हूं और गणेश उत्सव के लिए पंडालों को सजाने के लिए ताजे फूलों, पत्तियों और दीयों का उपयोग करती हूं। हम रंगोली भी बना सकते हैं और गणपति समारोह में प्राकृतिक सुंदरता जोड़ सकते हैं। प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग कर घर को कैसे सजाया है और गणपति की मूर्ति कैसे बनाई है। इस बारे में जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने साझा किया, स्टोर से खरीदे गए प्लास्टिक के फूल, मिट्टी से बने लोगों के साथ सिलाई करने के विचार को बदलना, धागा, कपड़े, कागज से मूर्ति बनाने आदि से वास्तव में फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि हमारी ओर से थोड़ी सी सोच दुनिया की मदद करने में बहुत कारगर हो सकती है। ईशा को एक विवाह.. ऐसा भी, मैंने प्यार क्यों किया? में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। वह अपनी अगली परियोजना के लिए पूरी तरह तैयार है जिसमें आर. रविकुमार द्वारा निर्देशित तमिल साइंस-फिक्शन फिल्म अयलान शामिल है। इसमें मुख्य भूमिकाओं में शिवकार्तिकेयन, रकुल प्रीत सिंह, शरद केलकर और ईशा हैं।

कैसे गलत हो गए राहुल', तारिक कर्रा ने इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाया सवाल, बोले- आजाद के माध्यम से भाजपा ने J&K में कांग्रेस को तोड़ा

No comments

Saturday, August 27, 2022

 


नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता तारिक कर्रा ने शनिवार को पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुलाम नबी आजाद के माध्यम से कांग्रेस को तोड़ने में सफल रही। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद सूबे में बहुत पहले से पार्टी से इतर काम कर रहे थे और अपने इस्तीफे का समय उन्होंने खुद तय किया था। दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

धार्मिक भावनाएं आहत और शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने का मामला पहुंचा कोर्ट

No comments

 


ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में हिन्दू पक्ष की दलीलें बृहस्पतिवार को पूरी हो गयीं। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तारीख नियत की है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता शिवम गौड़ ने बताया कि वादी राखी सिंह की तरफ से दलीलें पूरी हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सरकारी अधिवक्ता महेन्द्रनाथ पांडेय ने भी दलीलें रख दी हैं। उन्होंने बताया कि अब अगली सुनवाई की तारीख पर मुस्लिम पक्ष अपना प्रतिवाद रखेगा। इस मामले में अब दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें रख चुके हैं।

धार्मिक भावनाएं आहत और शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने का मामला पहुंचा कोर्ट

No comments

Wednesday, August 24, 2022



 ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में हिन्दू पक्ष की दलीलें बृहस्पतिवार को पूरी हो गयीं। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तारीख नियत की है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता शिवम गौड़ ने बताया कि वादी राखी सिंह की तरफ से दलीलें पूरी हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सरकारी अधिवक्ता महेन्द्रनाथ पांडेय ने भी दलीलें रख दी हैं। उन्होंने बताया कि अब अगली सुनवाई की तारीख पर मुस्लिम पक्ष अपना प्रतिवाद रखेगा। इस मामले में अब दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें रख चुके हैं।

कैबिनेट में बोरिस जॉनसन को कोई नहीं चाहता

No comments


ब्रिटेन में सियासी घमासान के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर कई बार खतरा मंडराया लेकिन इस बार वह अपनी सत्ता को चाह कर भी नहीं बचा पाए। हाल इतना बुरा है कि अब किसी भी दावेदार ने बोरिस जॉनसन को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने का वादा नहीं किया है। टोरी लीडरशीप के अंदर टॉम तुगेंदहट, पेनी मोर्डौंट, ऋषि सुनक, लिज़ ट्रस और केमी बडेनोच से दो बार सवाल के जवाब में हाथ उठाने का अनुरोध किया गया था। जिसमें पूछा गया कि क्या बोरिस जॉनसन को सेवा जारी रखने की अनुमति देने के इच्छुक होंगे या नहीं। हालाँकि उनके पास हाथ उठाने के बहुत अवसर थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी ऐसा नहीं किया। इससे पता चलता है कि कोई भी बोरिस जॉनसन को अपने कैबिनेट में शामिल नहीं करना चाहता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'