बालाघाट। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर और इंडियन आइडल से अपनी गायकी को लेकर पहचान बनाने वाली चेतना भारद्वाज, अनीता भट्ट और नितिन कुमार बालाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मल्लिका अर्जुन होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए। मशहूर अभिनेता ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने 500 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है, उनके पास विलेन के रोल के साथ हीरो की भूमिका के भी ऑफर आए पर मैंने बैडमैन अर्थात विलेन के रोल को स्वीकार किया। चर्चा के दौरान गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन्हें राम-लखन फिल्म में जो पहचान मिली, उसी की देन है कि वह आज बैडमैन के रूप में जाने जा रहे हैं। इस दौरान अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपनी फिल्मों के कुछ डायलॉग भी बोले। दरअसल, बालाघाट के वारासिवनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर और उनके साथ इंडियन आइडल फेम से पूरे देश में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली चेतना भारद्वाज, नितिन कुमार और अनीता भट्ट भी पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेता ग्रोवर मीडिया से मुखातिब हुए।