देश

national

गाना 'हमर कमर कमानी बा' के वीडियो रिलीज

Thursday, September 29, 2022

/ by Today Warta



सी स्टार समर सिंह के साथ शिल्पी राज का गाया गाना 

भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह के साथ शिल्पी राज का गाया गाना 'हमर कमर कमानी बा' के वीडियो में समर सिंह के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं. वीडियो में आकांक्षा अपनी पतली कमर के लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं. इसे देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. इस गाने के वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.  इस गाने के वीडियो में एक्टर समर सिंह एकदम देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और वहीं एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वेस्टर्न स्टाइल में दिख रही हैं. इस गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस सुपर से ऊपर वाली है. l समर सिंह के साथ शिल्पी राज का गाया गाना 'हमर कमर कमानी बा' के वीडियो को  एसएफसी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस वीडियो ने यहां हंगामा मचा रखा है. 

इस वीडियो को रिलीज के बाद हुआ 3  मिलियन पार ज्यादा व्यूज और ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

समर सिंह के साथ शिल्पी राज का गाया गाना 'हमर कमर कमानी बा' के बोल साई प्रकाश ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत विकाश यादव ने दिया है. इस गाने के वीडियो का डायरेक्ट गोल्ड जयसवाल ने किया है. वहीं इसे सन्नी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. वीडियो को पप्पू वर्मा ने एडिट किया है. जबकि इसके निर्देशक सुल्तान अंसारी हैं. पी आर ओ बृजेश जयसवाल  ( फिल्मी ताजा खबर ) है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'