देश

national

ब्रह्मपुत्र नदी में बड़ा हादसा: नाव डूबी, एक अधिकारी समेत10 लापता

Thursday, September 29, 2022

/ by Today Warta



गुवाहाटी। नाव में धुबरी के राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 20 से अधिक लोग सवार थे। नाव पटलने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 10 लोगों को बाहर निकलने में कामयाब रहे। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के जवान की टीम ने सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। असम की ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूबने की खबर आई है। हादसा धुबरी जिले में हुआ। एक सरकारी अधिकारी समेत 10 लोगों के लापता होने की खबर है। नाव में 20 से अधिक लोग सवार थे।

असम के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ जिला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की शिकार नाव स्वदेश में निर्मित यांत्रिक नौका है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के जवान की टीम ने सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार धुबुरी जिले के भासानी नगर स्थित ब्रह्मपुत्र नदी में गुरुवार सुबह यह दुर्घटना हुई। नाव में धुबरी के राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 20 से अधिक लोग सवार थे। नाव पटलने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाव में सवार करीब 20 लोगों में से 10 लोगों को बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 10 लोग लापता हैं। सर्च आॅपरेशन जारी है लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'