Showing posts with label Raebareli. Show all posts
Showing posts with label Raebareli. Show all posts

एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है": सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा ट्रेंड

No comments

Sunday, May 18, 2025

 


सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो और ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हँसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बड़े गर्व से कहता है – "एक ही सपना है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है।" यह लाइन इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक जबरदस्त मीम ट्रेंड बन गया।

इस ट्रेंड की शुरुआत एक साधारण वीडियो से हुई थी, जिसमें एक युवा लड़का अपने जीवन का लक्ष्य बताता है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना। इस सरल लेकिन मजेदार बयान को लोगों ने मीम्स और सटायर के ज़रिए इतना वायरल कर दिया कि यह देशभर के युवाओं की चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर बाढ़

ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रेंड से जुड़े हज़ारों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने तो इसे UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की नौकरी बता डाला। कुछ ने लिखा – "सपने बड़े रखो, जैसे – विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना।" वहीं कुछ रचनात्मक यूज़र्स ने कोचिंग क्लासेस, मॉक इंटरव्यू और टॉपर की स्ट्रेटेजी जैसे मजाकिया वीडियो बना डाले।

मजाक में छुपा समाज का सच

जहाँ एक ओर यह ट्रेंड देखने में बेहद मजेदार है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की बेरोज़गारी और नौकरी की किल्लत पर व्यंग्य भी है। भारत के छोटे शहरों में आज भी ऐसी नौकरियां – जैसे कि मॉल में सिक्योरिटी गार्ड – स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक मानी जाती हैं। यह मीम ट्रेंड उन युवाओं की वास्तविकता को उजागर करता है जो सीमित अवसरों के बीच भी किसी नौकरी के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं।

ब्रांड को मिली फ्री पब्लिसिटी

विशाल मेगा मार्ट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेंड से ब्रांड को जबरदस्त प्रचार मिल रहा है। लोग मजाक में सही, लेकिन विशाल मेगा मार्ट का नाम अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है।

निष्कर्ष

यह ट्रेंड हमें यह भी याद दिलाता है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है – चाहे वह किसी गंभीर मुद्दे पर हो या फिर एक सिंपल सपने पर। "एक ही सपना" आज का मजाक है, कल शायद किसी के लिए प्रेरणा बन जाए।

अवैध कब्जा रुकवाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

No comments

Saturday, January 7, 2023




अवधेश

एडीएम एफआर के आदेश को एसडीएम ने किया दरकिनार

जबरन पत्रकार के द्वारा बनाए जा रहे वीडियो को मोबाइल छुड़ाकर कराया डिलीट

लालगंज, रायबरेली। कस्बे के आलमपुर गांव स्थित भूमि संख्या 44 पर अवैध कब्जे और हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। पीड़ित ने एसडीएम लालगंज पर प्रभाव में आकर मनमानी कर और भूमिधर का उत्पींणन करने का आरोप लगाया। पूरे मौहारी मजरे आलमपुर गांव निवासी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आलमपुर गांव स्थित उसकी भूमि संख्या 44 रकबा 0.1640 हेक्टेयर पर झाबर हरदो पट्टी गांव निवासी सूबेदार शेर बहादुर सिंह जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। बताया कि वह उक्त भूमि का सह खातेदार है। आरोपी जबरन दीवार खड़ी कर कब्जा करना चाह रहा है। मना करने पर मारपीट करने पर आमादा हो गए। इससे पहले वह उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने की गुहार लगा चुका है। बताया कि मामले को लेकर जब वह तहसील गया तो सक्षम अधिकारियों के सामने ही तथाकथित स्यंभू किसान नेता रमेश सिंह ने उसे जान से मार देने की धमकी देकर अपमानित किया। आरोप है कि उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह प्रतिपक्षी के प्रभाव में आकर मनमानी कर रहे हैं। वह एडीएम एफआर के आदेश को भी दरकिनार कर रहे हैं। प्रशासन की सह पर आरोपी जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने और जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है।

New Post

No comments

Friday, August 26, 2022


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'