देश

national

अवैध कब्जा रुकवाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta




अवधेश

एडीएम एफआर के आदेश को एसडीएम ने किया दरकिनार

जबरन पत्रकार के द्वारा बनाए जा रहे वीडियो को मोबाइल छुड़ाकर कराया डिलीट

लालगंज, रायबरेली। कस्बे के आलमपुर गांव स्थित भूमि संख्या 44 पर अवैध कब्जे और हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। पीड़ित ने एसडीएम लालगंज पर प्रभाव में आकर मनमानी कर और भूमिधर का उत्पींणन करने का आरोप लगाया। पूरे मौहारी मजरे आलमपुर गांव निवासी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आलमपुर गांव स्थित उसकी भूमि संख्या 44 रकबा 0.1640 हेक्टेयर पर झाबर हरदो पट्टी गांव निवासी सूबेदार शेर बहादुर सिंह जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। बताया कि वह उक्त भूमि का सह खातेदार है। आरोपी जबरन दीवार खड़ी कर कब्जा करना चाह रहा है। मना करने पर मारपीट करने पर आमादा हो गए। इससे पहले वह उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने की गुहार लगा चुका है। बताया कि मामले को लेकर जब वह तहसील गया तो सक्षम अधिकारियों के सामने ही तथाकथित स्यंभू किसान नेता रमेश सिंह ने उसे जान से मार देने की धमकी देकर अपमानित किया। आरोप है कि उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह प्रतिपक्षी के प्रभाव में आकर मनमानी कर रहे हैं। वह एडीएम एफआर के आदेश को भी दरकिनार कर रहे हैं। प्रशासन की सह पर आरोपी जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने और जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'