सिविल लाइन रेस्टहाउस के सामने किया गया कब्जा
कटनी। सिविल लाइन रेस्टहाउस के सामने स्थित करोड़ों की जमीन पर किए गए कब्जे के मामले में जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। सुशासन की बातें सिर्फ कागजों तक सिमटी हुई है। सरकार अपनी ही सरकारी जमीन की सुरक्षा नही कर पा रही है। दरअसल महापौर व नीलांजलि जन सेवा समिति की सचिव प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड स्थित फायर ब्रिगेड आॅफिस के बाजू से शासकीय भूमि में लगभग चार हजार फिट के स्थल पर विगत 17 वर्षों से हमारी संस्था नीलांजलि जन सेवा समिति के नाम से काबिज है। उक्त स्थल पर 17 वर्षों से समिति द्वारा शहर में शव वाहन एवं मर्चुरी चेंबर के साथ जनता को पानी के टैंकर की निशुल्क सुविधा मुहैया कराई जा रही है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व में समिति द्वारा उक्त भूमि को संस्था के नाम किए जाने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन भी किया गया है। यह उक्त स्थल के निचले हिस्से में समिति द्वारा वाहनों का ही उपयोग होना है। इसी स्थल पर यदि प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर नगर निगम द्वारा कर्मचारियों के रहवास या कार्यालय का निर्माण किया जाए तो नगर निगम की संपत्ति मंें इजाफा हो सकेगी। स्थल के निचले हिस्से को समिति को आबंटित करते हुए प्रथम तल पर भवन अथवा कार्यालय निर्माण कराए जाने की नियमानुसार कार्रवाई कराने की बात पत्र में कही गई है।