कटनी 29 अगस्त 2022 - ग्रीष्म त्रतु में नगर की सुचारू पेयजल आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिहं धाकरे के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति एवं भूमिगत जलस्तर में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए कटनी नदी के अतिरिक्त वर्षा जल को खदानों मंे भेजकर जल संरक्षण का कार्य निरंतर जारी है। जल प्रदाय विभाग नगर निगम कटनी द्वारा बताया कि विगत दिवसों हुई वर्षा के कारण वर्तमान में बैराज का जलस्तर बढ़ गया है। ग्रीष्म ऋतु में नगर की सुचारू पेयजल आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विगत एक सप्ताह पूर्व ही बैराज एवं एनीकट मे 65 हॉर्स पावर की मशीनें स्थापित की जाकर कटनी नदी के अतिरिक्त वर्षाजल को जागृति पार्क स्थित विश्वकर्मा खदान मेें भेजा जाकर जल संरक्षण का कार्य निरंतर जारी है। खदानों में पर्याप्त मात्रा मे जल उपलब्ध होने से ग्रीष्म ऋतु में आवश्यकतानुसार जल संकट से निपटने हेतु यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा तथा आवश्यकता पडने पर उक्त खदानों का पानी फिल्टर हाउस तक पहुंचाकर फिल्टर करनें के पश्चात सुचारू पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।