देश

national

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अधिसूचित 27 प्राथमिकता परिवार श्रेणी होंगे लाभान्वित

Monday, August 29, 2022

/ by Today Warta



निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने किया वार्डवार दल का गठन

कटनी 29 अगस्त 2022 - म0प्र0 शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेशानुसार आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिन पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, ऐसे छूटे हुए पात्र परिवारों के सदस्यों को स्थानीय निकायों के अमले के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अधिसूचित 27 प्राथमिकता परिवार श्रेणी में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सम्मिलित कर लाभान्वित किया जाना है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें शासन निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वार्ड हेतु सहा.रा.निरी.एवं वार्ड दरोगा सहित पर्यवेक्षकों के दल का गठन किया जाकर वार्ड में अधिसूचित 27 प्राथमिकता परिवार श्रेणियों के छूटे हुये पात्र सदस्यों की अभियान चलाकर जांच करनें हेतु दल के अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित किया है। जांच के दौरान ऐसे सदस्य जो वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत लाभान्वित नही हो पाये है उनसे समग्र परिवार आई.डी, सदस्यों के आधार कार्ड, प्राथमिकता श्रेणी में होने का दस्तावेज, प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर एवं स्पष्ट पता प्राप्त कर पंजी रजिस्टर संधारित करते हुए पंजीयन शाखा में उपस्थित होकर एम राशन मित्र पोर्टल पर निर्धारित समयसीमा में प्रविष्टि करने के निर्देश प्रदान किए है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'