देश

national

दहशत : बेगूसराय के बाद अब वैशाली में भी बाइक सवारों ने की 10 से 15 राउंड फायरिंग

Monday, September 19, 2022

/ by Today Warta




बिहार में बेगूसराय के बाद अब वैशाली में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। रविवार रात 10 बजे बीच बाजार हुई इस फायरिंग से लोगों में दहशत है। बताया जा रहा है कि इन बाइक सवारों ने 10-15 राउंड फायरिंग की। पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

इसी तरह बेगूसराय में हुई थी 25 किमी. तक फायरिंग, 1 की मौत हुई थी

13 सितंबर को बेगूसराय जिले में हाई-वे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लगभग 25 किलोमीटर तक पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक के पास गोली लगने से एक शख्स की सड़क पर ही मौत हो गई। वारदात में बछवाड़ा, फुलवरिया, बरौनी और चकिया इलाकों में 10 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे, जबकि बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते, फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते रहे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'