कटनी। यह बात सभी जानते हैं कि हमारे देश में 12 माह त्योहार आते रहते हैं जिससे लोगों के अंदर भक्ति भावना जगती रहती है कहीं ना कहीं भागवत कथा का आयोजन होता रहता है जिससे उनका मार्ग प्रशस्त होता है इस समय 9 दुर्गों का त्योहार चल रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में नवरात्रा की धूम मची हुई है जगह-जगह माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गई है समितियों के द्वारा यह कार्य किया जाता है जगराता के साथ समाप्ति के उपरांत भंडारे का आयोजन भी होता है
इसी क्रम में आदर्श दुर्गा उत्सव समिति पिपरिया सहलावन के द्वारा एवं ग्राम वासियों के सहयोग से गांव में सुख शांति को लेकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के द्वारा धार्मिक कथा का आयोजन दिया जा रहा है जिसमें लोग धार्मिक कार्यों के प्रति अग्रसर रहें गांव की श्रोता अंबिका प्रसाद कैलाश साहू पुरुषोत्तम नामदेव सुरेश साहू भागवत भोलाराम विनायक आदि के द्वारा भक्ति कथा का आयोजन विख्यात अमित शास्त्री तिघरा वाले के द्वारा कराया जा रहा है ग्रामीण बताते हैं कि व्यास श्री शास्त्री जी छोटी सी उम्र में अपनी रसभरी वाणी से लोगों का मन मोह रहे हैं एवं चारों ओर विख्यात हो रहे हैं ऐसा लग रहा है कि कोई अवतारी पुरुष श्रोताओं को अमृत रस वान करवा रहा है आसपास के क्षेत्रों से लोगों की शास्त्री जी की मधुर वाणी सुनने के लिए आते हैं

Today Warta