कटनी। जिला पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है। आरएनआई से पंजीकृत अखबार न्यूज चैनल के प्रतिनिधि पत्रकार बंधु एवं कैमरामैन स्वेच्छानुसार संघ में सदस्यता ग्रहण करने हेतु जिला पत्रकार संघ के प्रवक्ता पंडित भवानी तिवारी एवं संगठन मंत्री रोहित सेन से आवेदन फार्म प्राप्त कर, उसे भरकर जमा कर सकते हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है।उक्त जानकारी विवेक शुक्लाअध्यक्ष जिला पत्रकार संघ कटनी द्वारादी गई ।

Today Warta