देश

national

विसर्जन घाटों की आवश्यक व्यवस्था कराए पूर्ण - निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे

Tuesday, September 6, 2022

/ by Today Warta



कटनी- गणेश विसर्जन पर्व पर श्रद्वालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विसर्जन घाटों में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कृत्रिम कुण्डों का निर्माण, धाटों एवं कुण्डों के आसपास पर्याप्त साफ-सफाई कीटनाशक दवा का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था, जागरूकता बैनर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थांए निगम प्रशासन द्वारा की जानी है।   निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा मंगलवार प्रातः निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नगर के विभिन्न विसर्जन घाटों मांई नदी घाट, जुहला रपटा घाट का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करानें के दिशा निर्देश प्रदान किए गए।  निरीक्षण के दौरान गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशानुसार घाटों में विसर्जन कुण्ड के निर्माण हेतु उचित स्थल का चयन कर कुण्ड निर्माण कराकर सुरक्षा के आवश्यक उपायों की व्यवस्था करनें के निर्देश प्रदान किए गए। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विसर्जन घाट पहुंच मार्गो सहित कुण्डों के आसपास विशेष प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था, कीटनाशक दवा का छिड़काव, कुण्डों में स्वच्छ जल भराव का विशेष ध्यान रखने, प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुण्डों की पर्याप्त सफाई हेतु कर्मचारियों की नामजद डयूटी लगानें के निर्देश उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को प्रदान किए गए। इस दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, सहायक यंत्री सुनील सिंह, प्र. सहायक यंत्री आदेश जैन, तेजभान सिंह  सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'