देश

national

चोरी की मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, September 7, 2022

/ by Today Warta



कटनी ॥ कोतवाली थानान्तर्गत गांघीद्वार के सामने से एक होंडा मोटरसाइकल चोरी हो जाने के सूचना कोतवाली मे दर्ज कराई गई जिस पर करवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है इस संबंद्ध मे कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जयराम कोल निवासी NKJ द्वारा थाना में शिकायत दी गई थी कि वह अपने काम से गांधी द्वार आया था और मोटरसाइकिल क्रमांक MP21MB1470 सड़क किनारे खड़ा कर अपना जरूरी काम निपटाने लगा जिसके बाद वह बाहर आकर देखा तो गाड़ी उसके द्वारा खड़ी की गई नियमित स्थान पर नही मिली जिसके बाद यहॉ वहा गाड़ी की तलाश की गई जब गाड़ी का कही पता नही चला तो जयराम कोल निवासी NKJ के द्वारा कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एक टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई तभी एक युवक को संदेह के रूप में उससे पूछताछ की तो उसने मोटरसाइकिल चोरी करने का स्वीकार किया। आरोपी संजय उर्फ अनिल झारिया निवासी नरौजाबाद जिला उमरिया से मोटरसाइकल क्रमांक MP21MB1470 बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'