देश

national

राजीव गांधी वार्ड में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के हस्ते संपन्न

Wednesday, September 7, 2022

/ by Today Warta




कटनी राजीव गांधी वार्ड स्थित रबर फैक्ट्री रोड साईं मंदिर के पीछे लगभग 2.38 लाख की लागत से विभिन्न स्थलों में निर्मित होने वाली नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन बुधवार शाम 5 बजे महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के हस्ते स्थानीय पार्षद श्रीमती प्रेमवती रजक एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।  भूमिपूजन करनें पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। महापौर द्वारा भूमिपूजन के पूर्व निर्माणाधीन स्थल की जानकारी ली गई। क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा बताया गया कि नाली निर्माण हो जानें गलियों में पानी की निकासी सुगमता से हो सकेगी। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा क्षेत्रीय रहवासियों से कहा कि विकास कार्य नागरिकों की सुविधा हेतु कराये जाते है। इस सुविधा का लाभ लंबे समय तक नागरिकों को प्राप्त हो इस हेतु गुणवत्ता पर ध्यान रखने के साथ ही निर्माण के दौरान निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करना भी नितांत आवश्यक है। 

भूमिपूजन के दौरान पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, समाज सेवी संजीव सूरी, गणमान्य नागरिक सर्व श्री मनोज अग्रहरी, राजेश हल्दकार, मनोज तिवारी, डॉ विश्वास, गणेश बर्मन, राठौर जी, राहुल कछवाहा, बबलू चौधरी, सतीष दुबे, रानू दुबे, पंकज शर्मा, नरेश अग्रवाल, संजू नाकरा सहित क्षेत्रीय उपयंत्री जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।  

माई नदी विसर्जन कुंड निर्माण हेतु स्थल का चयन कर महापौर नें दिए आवश्यक निर्देश

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बुधवार संध्या निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ माई नदी घाट पहुंचकर विसर्जन कुंड निर्माण हेतु स्थल का चयन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। विदित हो कि पूर्व में गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु मंदिर के बाहर चिन्हित किए गए विसर्जन कुंड स्थल को आवागमन की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के सामने घाट की दूसरी ओर कुंड का निर्माण कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।  श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए माई नदी घाट एवं विसर्जन कुंड स्थल के आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें आगामी दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुविधा की दृष्टि से घाटों के पास प्रतिमा विसर्जन हेतु पक्की टंकियों, कुंडों का निर्माण कराने की बात भी कही गई। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री सुनील सिंह, प्र.सहा.यंत्री जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, अश्विनी पाण्डेय उपयंत्री मोना कारेरा सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'