देश

national

सीएस हेल्पलाइन के लंबित प्रकरण की समीक्षा:राशि भुगतान नहीं करने पर कलेक्टर ने 2 दिन में मांगा जांच प्रतिवेदन

Wednesday, September 21, 2022

/ by Today Warta

कटनी।सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवेदक अरुण सिंह के रिकॉर्ड सुधार की शिकायत पर सुनवाई करते हुए एसडीएम कटनी को जांच कर निराकरण कराने के लिए कहा। वहीं, ब्रजेश की सीमांकन की शिकायत पर एसडीएम विजय राघवगढ़ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आवेदक शोभा बाई के सीमांकन के प्रकरण पर एसडीएम बहोरीबंद को संतुष्टिपूर्ण निराकरण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। शिकायतकर्ता दुर्गा प्रसाद कुशवाहा के रिकॉर्ड दुरुस्त करने के प्रकरण में दोषी कौन है, इसकी जांच करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर ने कहा है। आवेदक पंकज राय सड़क निर्माण के बाद राशि का भुगतान नहीं करने की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री आरईएस को भुगतान क्यों नहीं किया गया, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पंकज राय के ही पुल निर्माण कार्य में लेबर और मटेरियल का भुगतान नहीं करने के प्रकरण पर कार्यपालन यंत्री RES को दो दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। लता कटारे के पति के स्वर्गवास के बाद वेतनमान व समयमान का भुगतान नहीं करने पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री को निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। आवेदक राजेंद्र कुमार की पेंशन संबंधी शिकायत पर बहोरीबंद सीईओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। आवेदक खुशबू के जननी सुरक्षा योजना की राशि नहीं मिलने पर सीएमएचओ को अभयराज सिंह के सीमांकन, बंदोबस्त के प्रकरण में एसडीएम विजयराघवगढ़ को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। सुनवाई के दौरान लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'