देश

national

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग : प्रश्न पत्रों में लगा मिला सफेदा

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta



भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के प्रश्न पत्रों में कुछ जगह सफेदा (ह्वाइटनर) लगा मिला है। इससे उम्मीदवारों को गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने सोमवार को इसकी शिकायत पीएससी और मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान को भी डाक से भेजी है। ग्वालियर में कुछ उम्मीदवार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। 692 पदों के लिए यह परीक्षा भोपाल समेत कई बड़े शहरों में आफलाइन आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों ने बताया कि प्रश्न पुस्तिका क्रमांक के ऊपर सफेदा लगा हुआ था। हालांकि, सफेदा लगाए जाने के बाद भी अंक साफ दिखाई दे रहे थे ऐसे में उम्मीदवारों को आशंका है कि प्रश्न पुस्तिका में किसी तरह की छेड़छाड़ तो नहीं की गई। केंद्रों में चार तरह के सेट मेें से किसी एक में सफेदा पोता गया है। कुछ उम्मीदवारों ने तो घर जाने के बाद इस पर गौर किया। सोमवार को जब पता चला कि कई प्रश्न पुस्तिकाओं में सफेदा लगा है तो वह एकजुट हुए। इस मामले में परीक्षार्थी सीएम हेल्प लाइन, पीएससी के सचिव और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत कर रहे हैं एक परीक्षार्थी ने बताया कि भोपाल में एमएलबी और महात्मा गांधी स्कूल को केंद्र बनाया गया था। महात्मा गांधी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे जो अनिवार्य है। बता दें कि 2015 के बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की यह परीक्षा हुई थी।

इनका कहना है

पीएससी की तरफ से प्रश्न पुस्तिकाओं में सफेदा नहीं लगाया गया है। न ही इस संबंध में अभी तक किसी ने आयोग को शिकायत की है। शिकायत मिलेगी तो इसकी विधिवत जांच कराई जाएगी।

डा. रवींद्र पंचभाई, ओएसडी, एमपी पीएससी

निश्चित तौर पर यह बड़ा मामला है। छात्रों के मन में तरह -तरह की आश्ांका है। ऐसे में आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने की जरूरत है। इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है।

डा. राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आयुष मेडिकल एसोसिएशन

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'