खनिज मंत्री ने पंचायत मुख्यालयों में आयोजित शिविर में शामिल होकर किया हितलाभ का वितरण
पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झरकुआं, मकरंदगंज, बांधीकला, बरबसपुरा और इटवाकला में आयोजित शिविर में ग्रामवासियों से बढ़चढ़ कर सहभागिता करने और केन्द्र व राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए शिविर बेहतर माध्यम है। प्रत्येक गरीब व वंचित व्यक्ति को शिविर में पात्रता के हिसाब से लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। यह अभियान वास्तव में जनसेवा का अभियान है। शिविर स्थल पर आवेदन प्रस्तुत कर पात्र होने पर सभी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक को योजनाओं के लाभ के लिए जनप्रतिनिधि से संपर्क करने अथवा शासकीय कार्यालयों में जाने की आवश्यकता भी नहीं है। पंचायत में शिविर के माध्यम से लाभ मिलने पर आवेदक के समय और पैसे की बचत भी होगी।
मंत्री सिंह ने कहा कि अभियान में 31 अक्टूबर तक संचालित होने वाला यह विशेष शिविर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशानुसार गरीब व वंचित पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिलेगा। सर्वे के माध्यम से चिन्हांकित किए गए और शिविर में शामिल होने वाले हितग्राहियों को मौके का फायदा जरूर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर सभी योजनाओं की जानकारी और पात्रता के बारे में अवगत कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही आवेदन पत्र भरने में सक्षम नहीं होने पर संबंधित हितग्राही के आवेदन पत्र भी भरवाए जा रहे हैं। मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में आने वाले आवेदकों को आवेदन के बाद पावती प्रदान करें व किसी योजना में पात्र नहीं होने पर पात्रता संबंधी जानकारी से भी अवगत कराएं। ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, सेल्समैन, पटवारी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सभी मैदानी कर्मचारियों को गंभीरतापूर्वक सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर सभी पात्र लोगों को समय सीमा में लाभांवित करने के लिए कहा। साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने नवनिर्वाचित और पूर्व जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनता की सेवा का यह बड़ा और अच्छा अवसर है। इसलिए इस पुनीत कार्य में जरूर सहभागी बनें और जनता को लाभ दिलाने के लिए आगे आएं। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की गई हैं। संबल योजना में दोबारा 30 सितम्बर तक नाम जोड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अब राशि में बढ़ोत्तरी कर 55 हजार रूपये निर्धारित की गई है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि इटवा में विद्युत सब स्टेशन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिससे अब क्षेत्र में बिजली की समस्या भी दूर होगी।
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि अभियान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जाएगा। सभी पात्र लोगों से शिविर के माध्यम से आयुष्मान, पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन व नक्शा सुधार सहित अन्य योजनाओं का निःशुल्क लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में पात्र होने पर हितग्राही को सभी योजना का लाभ भी मिल सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय प्रत्येक दिवस सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियमित रूप से खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत प्रत्येक शासकीय कर्मचारी को पंचायत कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। सभी जिला अधिकारियों को भी गांव के भ्रमण के दौरान रजिस्टर में एंट्री के लिए निर्देशित किया गया है। शिविर के दौरान किन्हीं कारणोंवश गांव से बाहर रहने वाले हितग्राही आगामी 2 दिवस तक अपना आवेदन दे सकते हैं।
सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत
मंत्री श्री सिंह ने झरकुआ में 4 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक शौचालय बनवाने की घोषणा की। साथ ही गौशाला स्वीकृत होने तक अस्थायी व्यवस्था के तहत गौवंश रखने के लिए 17 एकड़ जमीन के सीमांकन के निर्देश दिए। विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल बनाने के निर्देश भी दिए।
घाट निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
मंत्री ने मकरंदगंज में ग्रामवासियों की मांग पर विधायक निधि से तलैया घाट निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के माध्यम से नरेन्द्रपुरा-बरसोवा पक्की सड़क के निर्माण और डीएमएफ फण्ड से रामनगर-बांधी रोड निर्माण की घोषणा भी की।
बच्चों को वितरित किए उपहार
खनिज मंत्री ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा के बच्चों को प्रमाण पत्र व उपहार भी वितरित किए। गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों का सम्मान किया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं में हितलाभ का वितरण भी किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह यादव, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।