देश

national

महिला चिकित्सक की लापरवाही से मिली नवजात शिशु को जीवन भर विकलांगता

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta




सोनोग्राफी जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने में महिला चिकित्सक डॉक्टर श्रीमती आरती सोंधिया पर लापरवाही का आरोप,

नहीं दिया उचित परामर्श रीड की हड्डी में गहरा घाव लेकर जन्मी बच्ची 

परिजनों ने आरोप लगाकर कोतवाली में की शिकायत

कटनी। जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक श्रीमति आरती सोंधिया पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे है।  शास्त्री कॉलोनी निवासी श्रीमती शिखा अवस्थी पति पंकज अवस्थी उम्र 28 वर्ष ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की तथा प्रेसवार्ता में आरोप लगाये कि 

 विगत 15 मार्च 2022 को जिला चिकित्सालय मैं गर्भावस्था के दौरान जांच एवं परामर्श के लिए गई थी जहां किसी नर्स ने सलाह दी कि महिला चिकित्सक श्रीमती आरती सोंधिया को उनके निजी क्लीनिक में दिखाओ पीड़ित परिवार परिवार द्वारा शिखा को 6 /4/ 2022 को श्रीमती आरती सोंधिया के क्लीनिक में ले जाया गया जहां उन्होंने टारगेट सोनोग्राफी की जांच का परामर्श दिया रिपोर्ट आने के बाद डॉ श्रीमती आरती सोंधिया द्वारा जांच रिपोर्ट का गंभीरता से अध्ययन नहीं किया गया और ना ही उन्हें सही परामर्श दिया गया तथा निरंतर इलाज की सलाह दी गई इलाज के बाद उन्होंने 5/ 7/ 2022 को सोनोग्राफी की सलाह दी सोनोग्राफी की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने जल्द ही डिलीवरी कराने की सलाह दी इसके उपरांत परिजनों द्वारा निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया जिस की रीड की हड्डी में गहरा घाव है और सिर में पानी पाया गया है जबकि सोनोग्राफी रिपोर्ट से चौथे महीने में ही स्पष्ट हो गया था कि गर्भावस्था में शिशु को लाइलाज तकलीफ है डॉ श्रीमती आरती सोंधिया यदि समय पर सही परामर्श दे देती तो नवजात शिशु को गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता था डॉ आरती सोंधिया की लापरवाही से पूरा अवस्थी परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से एवं शारीरिक रूप से बेहद परेशान हो गया है चिकित्सकों ने नवजात शिशु को जीवन भर ठीक नहीं होने की सलाह दी है इस स्थिति में पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है इस गंभीर मामले में डॉक्टर आरती सोंधिया ही पूरी तरह से जिम्मेदार हैं जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन उचित कार्यवाही कर उन्हें दंडित करें।पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'