प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने नवरात्रि के पावन पर्व की नगर वासियों को बधाई देते हुए नगर के समस्त दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों एवं टेन्ट व्यवसायी से आग्रह किया है कि मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं के पंडालों की स्थापना इस तरह करें कि सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध न हों एवं निगम की सार्वजनिक सड़कें क्षतिग्रस्त न होवें। किसी भी तरह की दुर्घटना एवं आवश्यकता की स्थिति पर फायर वाहन के आने-जाने में कोई बाधा उत्पन्न न होवें। दुर्घटना/आवश्यकता होने पर फायर वाहन व सहायता दल आसानी के साथ आ-जा सके। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें निगम के अतिक्रमण दस्ते को इस हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया है।
नवरात्रि पर्व पर नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों देवालयों एवं पहुंच मार्गो के आसपास विशेष सफाई की जाकर कीटनाशक दवा का छिडकाव किया जा रहा है। नगर की उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रोजाना नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो सहित अन्य मार्गो, नाले-नालियों, कचरे के प्वाइंटों की सफाई के साथ ही डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों स्टेशन रोड से स्टेशन रोड से मिशन चौक, सुभाष चौक, गोल बाजार, झंडा बाजार, कुठला बस्ती में, नई बस्ती, बस स्टैंड, घंटाघर,सिविल लाइन, पहरूआ खेर माता मंदिर के पास,वार्ड क्र.1 इंदिरा नगर चौराहा, आजाद चौक, सागर पुलिया के ऊपर पॉइट क्लीन, वार्ड क्र.8 जालपा म वार्ड क्र.10 नई बस्ती एवं दुर्गा मंदिर के पास, वार्ड क्र.17 आदिवासी बस्ती दुर्गा प्रतिमा पंडाल के आस पास, वार्ड क्र 20, गायत्री नगर बाबा घाट छात्र संग्राम परिषद स्कूल के अन्दर, वार्ड क्र.32 भीमराव चौक,वार्ड क्र.33 वंशकार बस्ती, वार्ड क्र.35,वार्ड क्र.37 बडी खेरमाई, वार्ड क्र.42,तिलक कॉलेज वंशकार बस्ती की सफाई सहित नगर के मार्गो के पन्ना मोड के पास, कटनी नदी के पास से कुठला पुल तक,बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे से,द्वारका सिटी गेट से,माधव नगर गेट, कलेक्टर कार्यालय के सामने,दद्दा धाम झिंझरी में डिवाइडर की सफाई का कार्य कराया गया। वर्सी मेला को दृष्टिगत रखते हुए माधवनगर उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थलों की सफाई कराई जाकर कचरे के उठाव का कार्य कराया जा रहा है।
सुगम पानी की निकासी हेतु नाले - नालियांयो की सफाई निरंतर जारी
वर्षाकाल के दौरान सार्वजनिक मार्गो से सुगम पानी की निकासी हेतु वार्ड क्र.1 पावर हाउस गली,वार्ड क्र.3 बहोई बस्ती, चीप गली बावली टोला, वार्ड 32 गड्ढा टोला मलिन वंशकार बस्ती राजा कबाडी के सामने से बजरंग बली मंदिर तक, माधव नगर वर्सी मेला के विभिन्न स्थलों की नालियों सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया जाकर वार्ड क्र.7 पार्षद गली, वार्ड क्र.8 जालपा मडिया मे,वार्ड क्र.9 मंदिरों के आस पास, वार्ड क्र. 33 में विभिन्न गालियों में, वार्ड क्र.37 बडी खेरमाई मंदिर के पास सहित नगर के विभिन्न स्थलों मे कीटनाशक दवा का छिड़काव कार्य किया गया।