संजय धर द्विवेदी
गंगा स्वच्छता अभियान में लगी एकमात्र संस्था।
दो दशकों से अनवरत जारी सेवा कार्य।
लालापुर/ प्रयागराज। आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ भौतिक विकास हेतु विगत दो दशकों से जन कल्याणकारी कार्यों को समर्पित जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट अब तीर्थराज प्रयागराज की विशिष्ट पहचान बन गया है।
जानकारी के अनुसार पण्डित पवन द्विवेदी की अध्यक्षता में जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट का आश्रम तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर अरैल घाट तथा पौराणिक सोमेश्वर महादेव मंदिर के मध्य स्थित व संचालित है जहाँ पर पूरे वर्ष आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ नियमित मां गंगा आरती तथा मां गंगा के पावन तट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य लोगों के आध्यात्मिक तथा भौतिक विकास के साथ जन कल्याण है। पूरे तीर्थराज प्रयागराज में यही एकमात्र ऐसा संगठन है जोकि वास्तविक धरातल पर नियमित रूप से मां गंगा जी के पावन तट की सफाई करते हुए लोगों को जागरूक भी करता है। यहाँ पर प्रतिदिन होने वाली मां गंगा जी की भव्य आरती को देखने नियमित रूप से काफी दूर से लोग आते रहते हैं। आज की भव्य मां गंगा जी की आरती में अध्यक्ष पवन द्विवेदी, उपाध्यक्ष गोपाल जी महाराज, सचिव रंजय मिश्रा, पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद), पीडब्ल्यूएस अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, वरिष्ठ सदस्य जीत नारायण तिवारी, वासुदेव पंडित, सुरेश निषाद, अनिल केसरवानी, भैया लाल मिश्रा व ननकाई यादव आदि उपस्थित रहे।