गंभीर दुर्घटना की आशंका, या तो शराब दुकान हटाये या जर्जर भवन गिराये कई की जान को खतरा
कटनी।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित जर्जर भवनों से किसी भी दिन गंभीर हादसा घटित हो सकता है।। नगर पालिक निगम विगत दो दशकों से शहर के चिन्हित जर्जर भवनों की सूची तैयार करके रखे हुए हैं तथा पूरी फाईल धूल खा रही है। इसके बावजूद भी नगर पालिक निगम जर्जर भवनों को ढहाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। घंटाघर स्थित एक मार्केट के समीप जर्जर भवन को नहीं गिराया गया तो यहां से गुजरने वाले लोग गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं बता दें कि इसी मार्ग पर शराब दुकान खुली हुई है।यहां से सुबह से लेकर शाम तक लोगों का अनवरत आना जाना होता है तथा मार्केट होने के कारण और लोडर ऑटो चालक सुबह से शाम तक यही से गुजरते है।जिस कारण दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। बताया जाता है कि नगर निगम द्वारा इस भवन को भी चिन्हित किया गया है और मकान मालिक को भी नोटिस जारी किया गया है इसके बावजूद भी भवन को गिराने की कार्रवाई से क्यों परहेज किया जा रहा है यह समझ से परे है या फिर नगर निगम किसी गंभीर हादसे का इंतजार कर रहा है क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिक निगम की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी तथा आयुक्त सत्येंद्र धाकड़े से अपेक्षा की है कि इस जर्जर भवन को तत्काल कार्रवाई करते हुए ढहाया जाए ताकि दुर्घटना का अंदेशा खत्म हो सके।इसके अलावा कोतवाली के सामने रेलवे स्टेशन रोड सहित शहर में दो दर्जन से अधिक भवनों की सूची निगम में लंबित पडी है।