देश

national

अधिकारी आवासों के निर्माण के लिए कलेक्टर मिश्रा ने शासकीय भूमि का किया निरीक्षण

Friday, September 23, 2022

/ by Today Warta



कटनी  विजयराघवगढ़ तहसील मुख्यालय में एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों के आवासों के निर्माण को लेकर स्थल चयन करने शासकीय भूमियों का गुरूवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कारीतलाई रोड स्थित शासकीय भूमि और सिविल अस्पताल के पीछे पड़ी भूमि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम व तहसीलदार को नगर के आसपास लगभग 6 एकड़ भूमि सुरक्षित करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में अन्य शासकीय आवास भी स्थल पर बनाए जा सकें। इस दौरान एसडीएम महेश मंडलोई, तहसीलदार विजय द्विवेदी, सीईओ जनपद राकेश शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'