देश

national

किशोरी को अगवा कर 70 हजार में बेचा, चार साल बाद घर लौटी, सुनाई पूरी व्यथा, महिला गिरफ्तार

Tuesday, September 13, 2022

/ by Today Warta



रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को उसके ही गांव की चाची ने बहला- फुसलाकर घर से बुलाया. वह किशोरी को मऊगंज बाजार में ले गई और वहां नशीला पदार्थ खिलाकर दमोह के रहने वाले युवक को उसे 70 हजार रुपए में बेच दिया. दमोह के रहने वाले जिस विक्रम अहिरवार से किशोरी के लिए सौदा किया गया था, उसने किशोरी को 4 साल तक अपने घर में रखा. 4 साल बाद किसी तरह किशोरी उसके चंगुल से छुटकारा पाकर अपने घर पहुंची. इसके बाद उसने घटना का खुलासा किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने गांव की रहने वाली उस चाची को गिरफ्तार किया, जिसने किशोरी को बेच दिया था.

चार साल लापता हुई थी किशोरी : पुलिस के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र से 4 साल पूर्व लापता हुई किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी. इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस की टीम ने राजस्थान तक का सफर तय किया. मगर 4 वर्षों तक किसी भी प्रकार से किशोरी के बारे में जानकारी नहीं मिली और अचानक एक दिन जब किशोरी आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि अपने बयान में किशोरी ने बताया कि किस प्रकार गांव की रहने वाली चाची सीता साकेत ने बहला-फुसलाकर पहले तो उसे अपने घर से बुलाया तथा बाद में दमोह के रहने वाले युवक को 70 हजार रुपए में बेच दिया.

चाची ने गुलशेर के साथ मिलकर बेचा था : मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने बताया की वर्ष 2018 में पीड़िता के परिजनों ने थाने में नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लड़की के तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया था. पुलिस ने जब अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो लड़की का पता चल गया. पुलिस नाबालिग को लेजाकर न्यालय के समझ कथन करवाया, तब मामले का खुलासा हुआ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'