देश

national

हितग्राही मूलक योजनाओं के 41 गांव में आयोजित होंगे शिविर

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta



कटनी ।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को हितग्राही मूलक योजनाओं के साथ-साथ अन्य चिन्हित योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के निर्देश पर आयोजित शिविरों में ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक तैयारियां व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आज बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों के 41 गांव में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करते हुए उनका समुचित परीक्षण और सत्यापन का कार्य किया  जाएगा। शिविरो में पात्र हितग्राहियों को लाभ देने हेतु प्रक्रिया  अनवरत रूप से चल रही है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों को शिविरों के स्थान और समय की जानकारी देने हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं। विभिन्न जनपद पंचायतों के 41 ग्राम भदौरा नंबर दो ,करौंदी कला, करेला, परसवारा कला,  सुड्डी, पिपरिया कला, बसाड़ी , मटवारा,  धुरी,तिगवा, पटीराजा, पाकर, सलैया कुआं, बरखेड़ा नीम, देवरी मारवाड़ी, खंडवारा ,गौरा , धरवारा, पाली ,देवरी बिछिया, बम्हनी, भमका, लालपुर, महग्वा बडखेरा, कैलवारा खुर्द, मतवार पड़रिया, पूंछी, पड़ुआ,बिचुआ, हीरापुर कोंडिया, नयाखेड़ा, थनोरा,खमरिया दो, बकलेहटा,सिमराकला, रजरवारा दो, खजुरा, सिजहनी, सिंगोड़ी, और  तिमुआ और घुनौर आदि ग्रामों में शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जाएगा। गत दिवस भी 30 गांव में शिविर आयोजित कर  हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर सत्यापन और परीक्षण कार्य किया गया

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'