जबलपुर से यूरिया ट्रांसपोर्ट नहीं हो रहा है यह बात मंडला के किसानों को कह कर कार्यालय से भगा दिया जाता रहा लेकिन 10 दिन पहले ही जबलपुर में रैक से यूरिया पहुंच चुका है लेकिन ट्रांसपोर्टर ने इसे मंडल नहीं पहुंचाया है लगभग 300 मेट्रिक टन यूरिया भेजा जाना था लेकिन अभी तक 77 टन से भी कम यूरिया भेजा गया है मंडला कलेक्टर सहित कई अधिकारियों ने जब इस बाबत जबलपुर में संपर्क किया तो यहां भी हड़कंप की स्थिति बन गई संयुक्त संचालक कृषि ने आनन-फानन में मामले की जांच के लिए समिति बना दी इसके पीछे क्या षडयंत्र है इसका खुलासा कोई नहीं कर रहा है ट्रांसपोर्ट भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है उसका साफ कहना है अभी वह शहर के बाहर है जब शहर पहुंचेगें तो इस संबंध में चर्चा करेंगे।

Today Warta