देश

national

जबलपुर से यूरिया लादकर मंडला के लिए निकला ट्रक बीच रास्ते में गायब मचा हड़कंप

Wednesday, September 7, 2022

/ by Today Warta



जबलपुर से यूरिया ट्रांसपोर्ट नहीं हो रहा है यह बात मंडला के किसानों को कह कर कार्यालय से भगा दिया जाता रहा लेकिन 10 दिन पहले ही जबलपुर में रैक से यूरिया पहुंच चुका है लेकिन ट्रांसपोर्टर ने इसे मंडल नहीं पहुंचाया है लगभग 300 मेट्रिक टन यूरिया भेजा जाना था लेकिन अभी तक 77 टन से भी कम यूरिया भेजा गया है मंडला कलेक्टर सहित कई अधिकारियों ने जब इस बाबत जबलपुर में संपर्क किया तो यहां भी हड़कंप की स्थिति बन गई संयुक्त संचालक कृषि ने आनन-फानन में मामले की जांच के लिए समिति बना दी इसके पीछे क्या षडयंत्र है इसका खुलासा कोई नहीं कर रहा है ट्रांसपोर्ट भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है उसका साफ कहना है अभी वह शहर के बाहर है जब शहर पहुंचेगें तो इस संबंध में चर्चा करेंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'