देश

national

आयकर विभाग एक्शन में मोड़ में, दिल्ली, राजस्थान, मुम्बई, उत्तराखंड, बैंगलोर में छापेमारी

Wednesday, September 7, 2022

/ by Today Warta



नई दिल्ली। देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग एक्शन में मोड़ में नजर आ रहा है. दिल्ली, राजस्थान, मुम्बई, उत्तराखंड, बैंगलोर में आईटी की टीम ने कई बड़े कारोबारी समूह पर छापेमारी कार्रवाई की है। दरअसल ये कारोबारी टैक्स चोरी और राजनीतिक फडिंग को लेकर इनकम टैक्स के रडार पर थे। जिसके बाद बुधवार सुबह देश के अलग राज्यों में 50 जगहों पर टीम ने एक साथ छापा मारा है। राजस्थान के मिड-डे मील घोटाले को लेकर भी मुम्बई, राजस्थान , उत्तराखंड और दिल्ली में आईटी ने रेड की है। बैंगलोर के मनिपाल ग्रुप पर भी आईटी ने छापा मारा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है। 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं। सीआरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया गया है। सुबह आयकर की टीम कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर पहुंची। इस रेड की चर्चा प्रदेश में जोरो पर है। सूत्रों की मुताबिक जिस समूह पर छापा पड़ा है वो राजस्थान कांग्रेस के एक बड़े नेता का है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'