सागर में लगातार तीन हत्या करने वाला सीरियल किलर भोपाल में गिरफ्तार हो गया। खास बात यह है कि आरोपी ने पकड़ में आने से पहले भोपाल के बैरागढ़ में एक चौकीदार की हत्या कर दी। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सागर के सीरियल किलर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया आरोपी को सागर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से भोपाल में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का आधार कार्ड में नाम शिवप्रसाद है। वह सागर के केसली गांव का रहने वाला है। आरोपी बाहर सोने वाले चौकीदारों के सिर पर वार कर हत्या कर देता था। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। खास बात यह है कि आरोपी ने सागर पुलिस की पकड़ में आने से पहले गुरुवार रात भोपाल में मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या कर दी।
मृतक चौकीदार के मोबाइल से पकड़ाया
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने तीसरी हत्या करने के बाद मोबाइल लेकर आ गया था। जिसकी लोकेशन से सागर पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले भोपाल में एक हत्या कर चुका था। जिसे उसने पूछताछ में कबूल किया। पुलिस शिनाख्त में उसकी बात सही साबित हुई। मिश्रा ने कहा कि अंधे कत्ल थे। कठिन टॉस्क था। उन्होंने सागर पुलिस को बधाई दी। जानकारी के अनुसार सागर पुलिस ने आरोपी को खजूरी सड़क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अभी और पूछताछ कर रही है।
रात में सोते चौकीदारों की करता था हत्या
बता दें सागर में सीरियल किलर ने 27 अगस्त को पहली हत्या की। कारखाने में चौकीदार कल्याण सिंह के सिर पर सोते समय हथौड़ा से वार किया। इसके बाद दूसरी हत्या आर्ट एंड कामर्स कॉलेज के चौकीदार की 29 अगस्त को हुई। यहां पर शंभूदयाल दुबे के सिर पर सोते समय पत्थर पटका दिया। तीसरी हत्या एक निर्माणीधीन मकान के चौकीदार पर सोते समय फावड़े से वार कर की। मंगल अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद 1 सितंबर की रात को भोपाल के बैरागढ़ में आरोपी ने मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या कर दी। इसके बाद ही आरोपी को सागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।