देश

national

सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु विभिन्न स्थलों की सफाई एवं कीटनाशक दवा के छिड़काव का कार्य निरंतर जारी

Tuesday, September 6, 2022

/ by Today Warta





कटनी नगर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाये रखने हेतु रोजाना दो पारियों में की जा रही सफाई व्यवस्था के तहत आज प्रातः नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो सहित अन्य मार्गो, डिवाइडर, डस्टबिन की सफाई का कार्य कराया जाकर नगर के विभिन्न वार्डो में कीटनाशक दवा का छिडकाव कार्य किया गया। 

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु मंगलवार प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था के तहत गणेश विसर्जन पर्व को दृष्टि रखते नगर के पीर बाबा घाट एवं बजरंग घाट, मसुरहा घाट, जुहला रपटा घाट, माई नदी सहित नगर के अन्य घाटों के आसपास सफाई कराई जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया गया।  

स्टेशन रोड से मिशन चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, विश्वकर्मा पार्क, वार्ड क्र.3 मुख्य मार्ग, वार्ड क्र.4 बस स्टेण्ड, वार्ड क्र.5 कुठला दैनिक मध्यप्रदेश प्रेस के आसपास, वार्ड क्र.9 घंटाघर मार्ग, वार्ड क्र.10 चांडक चौक, वार्ड क्र.11 सरस्वती स्कूल के पास भास्कर गली, मचिस गली एवं डॉ ब्रह्मा जसूजा जी के निवास के पास, वार्ड क्र.17 खिरहनी मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 18 प्रधानमंत्री आवास मल्टी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, वार्ड क्र. 20 एन.के.जे सब्जी मंडी, वार्ड क्र.21 गायत्री नगर, वार्ड क्र. 29 द्वारका सिटी कॉलोनी ,वार्ड क्र.32 दानव बाबा मुख्य मार्ग, वार्ड क्र.35 बजरिया क्षेत्र , वार्ड क्र.45 के विभिन्न स्थलों सहित नगर के अन्य स्थलों की साफ -सफाई एवं डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया। 

कटनी नदी पुल से सर्कस मैदान होतो हुए सूर्या होटल के पास तक, इंडिया होटल के पास, द्वारका सिटी गेट के पास से मित्तल मॉल तक, बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने से नालंदा स्कूल के आगे होते हुए झिंझरी तक मुख्य मार्गो के डिवाइडर की सफाई कराई जाकर कचरे के उठाव का कार्य कराया गया।  नगर के नाले- नालियों से सुगम पानी की निकासी हेतु वार्ड क्र. 6 स्थित काम्पलेक्स के बाजू स्थित गली की नालियों, वार्ड क्र. 8 स्थित यादव कंपाउंड के सामने मेन रोड स्थित नाली, वार्ड क्र. 9 लाल बिल्डिंग के पास, वार्ड क्र. 10 नई बस्ती राजेश बिल्डिंग एवं फुल्की चाट वाली गली, वार्ड क्र. 12 वीर सावरकर वार्ड, वार्ड क्र.32 बारडोली कॉलेज के पास की नालियों सहित नगर के अन्य स्थलों के बड़े एवं छोटे नाले - नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'