देश

national

पेंशन हक के लिए अवकाश लेकर भोपाल आंदोलन में जाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

Wednesday, September 14, 2022

/ by Today Warta



जबलपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के शिक्षक मंगलवार को भोपाल में हड़ताल करने गए हैं। इनमें अधिकतर शिक्षकों ने स्कूलों से अवकाश का आवेदन लगाया हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों से अवकाश पर गए शिक्षकों की जानकारी जुटाई है। बताया जाता है कि अब शिक्षा अधिकारी अवकाश के बहाने आंदोलन में शामिल होने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का दावा है कि भोपाल में प्रदेशभर से 75 हजार के आसपास शिक्षक जमा हेांगे। जो पेंशन की बहाली की मांग करेंगे। इसके अलावा शिक्षकों की चार से क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान नहीं मिलने, अनुकंपा के लंबित प्रकरणों से मृत शिक्षकों के आश्रितों को होने वाली परेशानी समेत कई मुद्दें शामिल हैं। हड़ताल को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को अवकाश लेकर हड़ताल में जाने वाले शिक्षकों की जानकारी जुटाने को कहा है।

बताया जाता है कि जबलपुर से भी सैकड़ों शिक्षक अवकाश का आवदेन देकर हड़ताल के लिए बीती रात रवाना हो गए है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि वो सभी स्कूलों को पत्र लिखकर जानकारी मांग रहे हैं कि कहा-कहा कितने शिक्षक अवकाश का आवेदन दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में परीक्षा का दौर होने वाला है पाठ्यक्रम पूरा समय पर हो यह प्राथमिकता है। ऐसे में शिक्षक अवकाश पर जाएंगे तो शिक्षण कार्य बाधित हेा सकता है। इस वजह से इस संबंध में जानकारी मांगी गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'