धार। शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि मंगलवार अलसुबह कार्रवाई के दौरान कुक्षी में पदस्थ एसडीएम नवजीवन विजय पंवार व डही नायब तहसीलदार राजेश भिड़े पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में दोनों अधिकारियों को चोट आई है। आरोपित कार में अपहरण कर नायब तहसीलदार को ले जा रहे थे, पुलिस ने पीछा किया तो छोड़ दिया और भाग निकले। आरोपितों ने हवाई फायर भी किए। पुलिस ने 855 पेटी शराब और ट्रक को जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। शेष चार की तलाश की जा रही है। इसमें आरोपित सुखराम कनेश पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री रंजना बघेल का भांजा है। भाजपा नेत्री रंजना बघेल ने खुद पुलिस अधीक्षक को फोन लगाकर आरोपित सुखराम के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। इधर, कलेक्टर ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इनके तार आलीराजपुर से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।
सरकारी वाहन में की तोड़फोड़
खंडवा-बड़ौदा अंतरप्रांतीय मार्ग के कुक्षी-आलीराजपुर के हिस्से के गांव ढोलया और पलासी के मध्य अलसुबह करीब 4:30 बजे की यह घटना है। एसडीएम पंवार व नायब तहसीलदार भिड़े को अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिली तो वे परसरकारी वाहन से रवाना हुए। इस दौरान ट्रक के साथ चल रही कार में सवार आरोपितों ने दोनों अधिकारियों के साथ झूमाझटकी और मारपीट की। शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की। वाहन के कांच भी फोड़ दिए।
ये हैं पांच आरोपित - पुलिस ने सुखराम कनेश निवासी सेमलपाटी जिला आलीराजपुर, महेश एवं किड़िया निवासी मोरगुंडिया जिला झाबुआ, मोटला उर्फ दिग्विजय निवासी बड़ी जिला आलीराजपुर, मुकाम पचाया निवासी बंद जिला आलीराजपुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने मुकाम को मौके से गिरफ्तार किया है।
नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा - रंजना बघेल ने कहा कि आरोपित मेरा भांजा है, लेकिन मैंने खुद पुलिस अधीक्षक को फोन लगाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। पूरे मामले में जांच होनी चाहिए। जिस भांजे के बारे में आरोप लगाकर मुझे जोड़ा जा रहा है, उसे परिवार के लोगों ने सात माह पहले ही कह दिया था कि इस तरह के गलत काम छोड़ दे। वह अपनी मां से भी अलग रहता है। मेरे 23 भांजे हैं। मैं किसी की जिम्मेदारी लेकर नहीं चलती। यह उनका व्यक्तिगत मामला है। इधर, कांग्रेस विधायक सुरेंद्रसिंह बघेल के प्रशासनिक अमले पर हमले की उधा स्तरीय जांच की मांग की है। आरोप लगाया कि घटना में जो मुख्य आरोपित है, वह भाजपा नेता व पूर्व मंत्री का रिश्तेदार है।
एक आरोपित गिरफ्तार, चार की तलाश - धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। शेष चार आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उधर, आलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित सुखराम कनेश को अवैध निर्माण के संबंध में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने नोटिस दिया है।