देश

national

देश के गुणोत्तर विकास में पुस्तकें महत्व रखती है- डीके खरे

Wednesday, September 28, 2022

/ by Today Warta

 




कटनीविश्वरंग पुस्तक यात्रा छठवें दिन के पड़ाव पर कटनी पहुंची

पुस्तकें पुरातन संस्कृति को जोड़ने का काम करती है- ज्योति राजपूत

पुस्तक हमें कल्पनाशील बनाता है- अशोक विश्वकर्मा

पुस्तक यात्रा कार्यक्रम में छात्र- शिक्षक सम्मान का भी आयोजन किया गया

रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय

 भोपाल का प्रतिष्ठा आयोजन विश्व रंग पुस्तक यात्रा अपने पड़ाव के छठवें दिन कटनी पहुंची। पूरे शहर में पुस्तक यात्रा रैली निकाली गई जिसका शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया। पुस्तक यात्रा काफिला कुठला थाना ,मैहर रोड, मिर्जापुर रोड चाका बाईपास होते हुए किड्स केयर हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तिलक कॉलेज रोड पहुंचा जहां स्कूल के निदेशक डीके खरे एवं छात्र शिक्षकों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । पुस्तक यात्रा को समर्पित कार्यक्रम की पारंपरिक शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद छात्राओं के समूह द्वारा स्वागत गीत गायन किया गया, वही इस स्कूल की छात्रा द्वारा देश भक्ति गीत 'ए मेरे वतन के...' गाया गया जिसको सुनकर सभागार में देर तक तालियां बजती रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में आइसेक्ट ग्रुप के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आरके भारद्वाज ने पुस्तक यात्रा के संदर्भ में रूपरेखा बनाते हुए कहा कि किसी भी देश के सामाजिक ,राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंध प्रदान करने में यंग एनर्जी की भूमिका अहम होती है। आज सोशल मीडिया और मोबाइल ने यंग माइंड को अपने आगोश में ले लिया है जिस कारण आज युवा पुस्तक संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया प्रमाणिक स्रोत नहीं है जबकि पुस्तके प्रमाणिक होता है ।आज जरूरत है पुस्तकों के रूप में अपने महान साहित्यकारों, वैज्ञानिकों, मनीषियों को सञोने एवं सहेजने का और रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा इस दिशा में व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के डॉ आलोक झा ने रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया ।कार्यक्रम के बीच में शहर के जाने-माने युवा कवि प्रियांशु तिवारी ने पुस्तक थीम पर स्वरचित कविता पाठ किया ।इसी क्रम में पुस्तकों के महत्व एवं लक्ष्य पर विचार व्यक्त करते हुए किड्स केयर हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के निदेशक डीके खरे ने कहा कि जहां किताबें सड़कों पर औने -पौने दाम में बिकती है और जूते चप्पल शोरूम में तो ऐसे देश के गुणोत्तर विकास में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने पुस्तक यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों और बच्चों तक पुस्तक के पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रीठी डिग्री कॉलेज की निदेशक ज्योति राजपूत ने कहा कि पुस्तक यात्रा पुरातन संस्कृति को जोड़ने की दिशा में अनूठा काम कर रहा है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तक पढ़ने के साथ-साथ पुस्तक संरक्षण भी आवश्यक है। इसी के आधार पर वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सकता है ।इसी क्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि पुस्तके हमें कल्पनाशील बनाता है जबकि सोशल मीडिया और मोबाइल हमारी समिति का लोप कर रहा है। पुस्तकों के महत्व पर अपनी विचार जारी रखते हुए कहा कि पुस्तक के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि भारत में बाहर से आए आक्रमणकारियों ने पुस्तके जलाई क्योंकि इसी के आधार पर भारत विश्व गुरु था ।इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया एज को रेडीमेड युग कहते हुए पुस्तक संस्कृति बचाने का आह्वान किया। इसके बाद पूर्व में आयोजित निबंध लेखन फेस पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।चित्रकला के लिए दीपमाला (विजेता )उन्नति कुमारी( उपविजेता )फेस पेंटिंग के लिए रानी गुप्ता (विजेता) काजल( उपविजेता )और निबंध लेखन के लिए स्नेहा( विजेता) जबकि अंशिका (उपविजेता )को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शिक्षक सम्मान का भी आयोजन किया गया। इस सम्मान के लिए धर्मेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र जोशी और राखी मसीह को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार क्षेत्रीय प्रबंधक और पुस्तक यात्रा समन्वयक प्रवीण तिवारी ने किया जबकि मंच संचालन वेद प्रकाश क्षेत्रीय प्रबंधक कटनी ने किया ।इसके बाद अतिथियों शिक्षकों और छात्रों द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में विलंब से आए मुख्य अतिथि एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने पुस्तक यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर आगे के गंतव्य छतरपुर के लिए रवाना किया। रवानगी के क्रम में पुस्तक यात्रा रैली जिला जेल कटनी में भी भ्रमण किया और कैदियों के समक्ष पुस्तकों के महत्व को दर्शाया ।इस कार्यक्रम में आइसेक्ट के सुनील राजपूत, राकेश शर्मा, अमित गौतम ,प्रदीप पांडे ,ओम तिवारी, सुरेंद्र राजपूत ,मोहन उपस्थित रहे साथ ही रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के डॉ राम सिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'