देश

national

लखीमपुर खीरी: बस और ट्रक की भिड़ंत में 8 की मौत, 25 से अधिक घायल

Wednesday, September 28, 2022

/ by Today Warta


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार (28 सितंबर 2022) सुबह बड़ा हादसा हो गया। लखीमपुर खीरी में एक प्राइवेट बस-ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गयी और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। लखीमपुर खीरी के एडीएम संजय कुमार ने बताया कि कुछ घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

यूपी सीएमओ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। ज़िलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

25 यात्रियों की हालत गंभीर: बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर दर्जनों यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल करीब 25 यात्रियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में 35-40 लोग सवार थे। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार बहुत तेज थी।

25 यात्रियों की हालत गंभीर: बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर दर्जनों यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल करीब 25 यात्रियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में 35-40 लोग सवार थे। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार बहुत तेज थी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'