देश

national

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं गौ–वंश की महत्ता पर संगोष्ठी आयोजित

Wednesday, September 28, 2022

/ by Today Warta


कलेक्टर ने दयोदय गौशाला कैलवारा खुर्द पहुंचकर किया गौ-पूजन, खिलाया गौ-ग्रास

कटनी ।जिले में गौसेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं में सेवा कार्यक्रम के तहत गौ–पूजन, गौशालाओं में गायों को गुड़ खिलाने और पशुओं का उपचार और व्यापक पैमाने पर टीकाकरण (लम्पी स्किन डिसीज) किया गया। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं गौ–वंश की महत्ता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर प्रिंयक मिश्रा श्री दयोदय गौशाला कैलवारा खुर्द के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गौ–पूजन किया और गौमाता को गौ–ग्रास खिलाया। गौशाला का भ्रमण कर सभी गौ वंशीय पशुओं का शत–प्रतिशत टीकाकरण कराने निर्देशित किया। इस दौरान श्री दयोदय गौशाला को  सुदृढ बनाने हेतु कलेक्टर द्वारा उपसंचालक, पशुपालन विभाग कटनी एवं प्रबंधक श्री दयोदय गौशाला कैलवारा खुर्द को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'