बिचुआ /कटनी1 जो पैसे से पत्रकार है पत्रकार जो कि समाज का आईना होता है संसद का चौथा स्तंभ भी कहलाता है पत्रकार ही है जो समाज को मेहनत करके खबरें दिखाता है शासन प्रशासन एवं भ्रष्टाचार की हर जानकारी को दिखाने के लिए जान जोखिम में डालकर समाज के लिए कुछ करता है उस पर भी आजकल लोगों को रास नहीं आ रहा है जिसे दबाव बनाकर परेशान करते हैं जबकि सरकार के सख्त निर्देश है कि पत्रकार का नाम सम्मानजनक शब्दों से किया जाए उसे इज्जत की दृष्टि से देखा जाए यह बात सरकार कह चुकी है फिर भी कुछ मामले आते रहते हैं पत्रकार श्यामलालसूर्यवंशी जोकि शासकीय हाई स्कूल बिचुआ में अनियमितताओं को लेकर कवरेज करने गए थे फिर क्या था वहां पर पदस्थ शिक्षक शशि कुमार गौतम के द्वारा संवाददाता से गाली गलौज की एवं जातिगत शब्दों से अपमानित किया जिसे लेकर श्यामलाल सूर्यवंशी जी के द्वारा थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई जिसके तहत आरोपी शशि कुमार गौतम के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत थाना प्रभारी राखी पांडेजी के द्वारामामला दर्ज किया गया है श्यामलाल सूर्यवंशी ने बताया कि मैं पुलिस प्रशासन का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरी बात तत्परता से सुनी एवम अभी आगे जांच जारी है जो भी तथ्य सामने निकल के आएंगे उसमें आगे की कार्यवाही की जावेगी1


Today Warta