रीवा। स्टेचू चौराहे में वर्षों पुरानी स्थापित की गई थी, महाराजा व्यंकट रमण सिंह की मूर्ति से तलवार को अज्ञात चोर तोड़कर उसे अपने साथ ले गए. इसके अलावा चोरो ने प्रतिमा के घोड़े की लगाम को भी तोड़ने का प्रयास किया. इस बात की जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब स्थानीय व्यापारी मौके पर दुकान लगाने पहुंचे, जहां देखा कि महाराजा वेंकटरमण सिंह की प्रतिमा की तलवार टूटी हुई है. हालांकि इस दौरान नगर निगम अमला भी मौके पर पहुंचे लेकिन ना तो प्रशासन के कोई अधिकारी ना ही पुलिस ने मौके पर आने की जहमत उठाई है.
बेस कीमती है प्रतिमा महाराजा की प्रतिमा: नगर वासियों का कहना है कि स्टेचू चौराहे पर स्थापित महाराजा वेंकटरमण सिंह की प्रतिमा एवं घोड़े की कीमत बहुमूल्य है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं किए गए हैं. हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले से अपने को अंजान बता रही है.