विधायक ने कंपनी की मीटर रीडिंग व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
भाजपा विधायक ने बिजली कंपनी को पत्र लिखा
कटनी॥ मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ भाजपा विधायक संदीप जायसवाल ने जारी पत्र के माध्यम से समस्या के निराकरण की मांग की है। विधायक ने उपभोक्ताओं को अधिक बिल भेजने, कम रीडिंग बताकर अचानक वास्तविक रीडिंग का बिल जारी करने, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़ चुकी विद्युत व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने रविवार को बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर 10 दिनों में लोगों की समस्याओं का निराकरण न होने कंपनी कार्यालय में जनता के साथ खुद आकर समस्याओं का निराकरण कराने का अल्टीमेटम दिया है। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था अत्यंत दयनीय हो गई है । इस सम्बन्ध में विधायक द्वारा एवं अन्य अधिकारियों को लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी जाती रही है । पिछले कुछ दिनों से खासकर त्यौहारों के अवसर पर तो यह हालात है कि कई क्षेत्रों में 12-12 घंटे से लेकर 24-24 घंटे तक लाइट बन्द रही है । शहर के अनेक क्षेत्रों में प्रतिदिन 5-5 से 7-7 बार लाइट जा रही है । तीजा के त्यौहार के दिन शहर के ग्रामीण हिस्से में जोहला जुहली तक लाइट बन्द थी । जिस कारण अधिकारी को रात्रि 12:00 बजे फील्ड में जाना पड़ा । इसी प्रकार दिनांक 01/09/22 को भी रात्रि 11 बजे से लाइट बन्द हुई जो सुबह 4:00 बजे चालू हो पाई । इसी प्रकार शहरी सीमा से लगे ग्राम इमलिया अमीर गंज क्षेत्र में 48 घंटे से विद्युत प्रवाह बन्द रही है । डन कालोनी , पुरानी कचहरी जैसे स्थानों में घंटों लाइट बन्द रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे घघरीकला , घघरीखुर्द , हरदुआ , खरखरी , द्वारा , पौड़ी , खमतरा , कन्हवारा , पिलौंजी , देवरा , डिठवारा , खोहरी एवं मतवार पड़रिया इत्यादि में ट्रांसफार्मर खराब होने या जलने के उपरान्त एक – दों माह पश्चात भी सुधारे नहीं गये । खम्भों तारों तथा ट्रांसफार्मर की स्थिति यह है कि कभी भी खराब हो जाते हैं विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों की अर्कमण्यता व तानाशाही रवैये के कारण कई गावों में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से पीने के पानी तक की समस्यायें निर्मित हो जाती है । यही स्थिति शहर में भी निर्मित हो जाती है । अनेकों मैसेजों एवं पत्र व्यवहार के बाद भी अधिकारियों के रवैये में सुधार नहीं हो रहा है । बावजूद आपके अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा विद्युत सम्बन्धी समस्या के लिए फोन करने पर फोन तो उठ जाता है परन्तु अधीनस्थ अधिकारी फोन उठाना भी पसंद नहीं करते यहीं स्थिति जनता के फोन के साथ मेरे फोन की भी है । जनता में असन्तोष चरम पर है । ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय विधायक होने के नाते मेरी जवाबदारी बनती है कि मैं उनकी समस्याओं को हल कराऊँ । अभी तक प्रयास करने के बावजूद विद्युत मण्डल की कार्य प्रणाली में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है । यही स्थिति आम उपभोक्ताओं को प्रदान किये जाने वाले विद्युत बिलो की भी है लोगों की रीटिंग वास्तविक ना लिखकर घर बैठे कम कम लिखी जा रही है और 5 और 6 महीने के बाद वास्तव रीडिंग के आधार पर बिल भेजे जाने पर उपभोक्ता का बिल अत्याधिक हो जाता है अतिरिक्त चार्जेज भी लग जाते हैं और जनता के लिए इतनी बड़ी राशि का भुगतान करना संभव ही नहीं हो पाता है इसी प्रकार बिल भी ज्यादा आने की शिकायतें बहुत बड़ी मात्रा में आ रही हैं । अगले 10 दिनों में अगर विभाग की जनसमस्याओं का अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा पूर्ण रूप से निराकरण नहीं किया गया तो मजबूरीवश मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के कटनी कार्यालय में जनता के साथ स्वयं आकर उनकी समस्याओं का निराकरण करवाना पडेगा । जिसकी समस्त जवाबदारी आपके विभाग के अधिकारियों की होगी । इस संबंद्ध मे संजय आरोरा, कटनी अधीक्षण अभियंता, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा कि विधायक संदीप जायसवाल द्वारा लिखे गए पत्र की जानकारी मिली है। यह बात सही है कि कुछ स्थानों पर बिजली सप्लाई में समस्या हो रही है। त्यौहार के बाद विशेष अभियान चलाकर मेटेनेंस कार्य किया जाएगा। बीते दिनों हुई समस्या पर जेई मेटेनेंस को स्थानांतरण कर दिया गया है।