देश

national

युवा कांग्रेस की “यूथ जोड़ो,,बूथ जोड़ो”मुहीम की शुरुआत

Monday, September 5, 2022

/ by Today Warta




 नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष  के नेत्रत्व में ज़िले के विधानसभा अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

कटनी ॥ भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास,एवं प्रदेशध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश पर प्रदेश भर में “यूथ जोड़ो,,बूथ जोड़ो” का आग़ाज़ किया गया है,इसी तर्यातम में कटनी के नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू के नेत्रत्व में होटल राज पेलेस कटनी में ज़िले के समस्त विधानसभा अध्यक्षों समेत महत्वपूर्ण पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक एवं प्रतिभोज आयोजित कर मुहीम को शुरू करते हुए प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला।जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कटनी युवा कांग्रेस प्रभारी रिज़वान अली कोटि सम्बोधित करते हुए इसे महत्वपूर्ण मुहीम बताया एवं प्रत्येक बूथ पर मज़बूत एवं सक्रिया कार्यकर्ताओं के गठन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उचित दिशानिर्देश दिए।अंशू मिश्रा ने बताया की संगठन से आने वाले प्रत्येक निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन किया जवेगा,जनता की हितों की लड़ाई में सड़कों पर संघर्ष करने युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता द्रडसंकल्पित है,ज़मीनी मुद्दों को उठाकर हम जनता के बीच जयंगे।और आगामी विधानसभा में कांग्रेस का परचम कटनी एवं पूरे प्रदेश में लहरायंगे।कार्यक्रम में पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित ने भी अपने उद्बोधन के दौरान अपना मार्गदर्शन देते हुए जनहित की लड़ाई लड़ने हेतु सभी युवा साथियों को प्रेरित किया।व जनसेवा के माध्यम से जनता की मदत करने का निर्देश दिया।विधानसभा बहोरिबंध अध्यक्ष मुकेश यादव,बड़वारा अध्यक्ष विकास निगम,एवं विजयरघवगढ़ अध्यक्ष असचर्या तिवारी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर संगठन को मज़बूती प्रदान करने हेतु सुझाव रखे।मुड़वारा विधानसभा अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।कार्यक्रम में कटनी ज़िले के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक मैं मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष कमल पांडेय,संदीप यादव,अज्जु सोनी,कपिल रजक,प्रदेश प्रवक्ता श्रेहा खंडेलवाल,पंकज गैतम,इंदरजीत सिंह,राहुल पटेरिया,मोह्होमद इसराइल,आदित्य कटारें,अंकित सिंघनीय,आकाश तिवारी,उपेन्द्र त्रिपाठी,विकास तिवारी,अभिषेक गौतम,शशांक गुप्ता,सूर्यकांत कुशवाह,राहुल विश्वकर्मा,प्रशांत सिंह,शैलेंद्र शुक्ला,पार्थ समाधियाँ,अंकित चतुर्वेदी,अभय खरे,अमित निषाद,सोनू गुप्ता,वासु गुप्ता,अमर यादव,शुभम पटेल,अरशद खान,रिज़वान खान,रवि अवस्थी,छत्रपाल मरावि,अंशुल राजपूत,अभिषेक दुबे,नीलेश सुहाने,नीरज रोहरा,रोहित भोजवानी,सोनू मनवानी,सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकरत उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'