देश

national

शतायु मतदाताओं का होगा सम्मान

Saturday, September 24, 2022

/ by Today Warta



पन्ना आगामी।1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर 100 वर्ष अथवा अधिक आयु के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। मतदाताओं के निवासरत ग्रामों में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम होने व परिवार के सदस्यों की सहमति पर सार्वजनिक रूप से पंचायत भवन अथवा शाला भवन में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने में असमर्थ होने पर निवास स्थल पर गठित समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा। सम्मान समिति मंे बीएलओ, पटवारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं रोजगार सहायक रहेंगे। पंचायत मुख्यालय स्तर पर एक से अधिक मतदान केन्द्र होने और शतायु मतदाता निवासरत होने पर यथासंभव एक ही स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वीप गतिविधियों जैसे निर्वाचन मतदाता जागरूकता से संबंधित मतदाता सूची का वाचन, गीत गायन, नाटक, वाद विवाद, स्लोगन, पोस्टर निर्माण तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र ने सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार और कार्यक्रम आयोजन के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'