कटनी ।घटना ग्राम सगवा की है जहां पर एक गरीब ब्राह्मण के मकान के बाजू में उनके दीवार से एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जबकि गरीब ब्राह्मण के द्वारा मना किया गया कि यहां 2 फुट जमीन से छोड़कर निर्माण करें तो सरपंच के द्वारा यह कहा गया कि हमको मंदिर निर्माण करना है तुम्हारा घर भी तोड़ ना पड़े तो हम तोड़ दे मंदिर निर्माण करवाएंगे इसकी सूचना चौकी सीलौंडी एवं थाना ढीमरखेड़ा लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई जांच कर कार्रवाई करने की प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया
तथा कार्य के समय सरपंच आवेदकके घर वालों से काफी तू तू मैं मैं हूं पीड़ित परिवार के द्वारा बताया जा रहा है हमारे घर की महिलाओं से उनके द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार भी किया गया इसलिए शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाए हैं की जांच कर यथा उचित कार्यवाही करने की कृपा करें शिकायत करता कुमारी पूनम पिता स्वर्गीय हरि हर प्रसाद दुबेउम्र लगभग 21 वर्ष के द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत की गई
तथा पीड़ितों के द्वारा जिले से लेकर तहसील तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शिकायत के माध्यम से अपनी पीड़ा जताई और हर जगह से पीड़ित परिवार को अधिकारियों से मदद का आश्वासन भी मिला एवं और वहीं पर कार्य स्थगित करने के लिए अधिकारियों के द्वारा सरपंच को नोटिस भी जारी किया गया लेकिन अधिकारियों के फरमान की धज्जियां उड़ा कर कार्य को पूरा किया जबकि पीड़ित परिवार के पास उस भूमि का शासन के द्वारा दिया गया पट्टा भी उपलब्ध है