देश

national

शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की हुई जांच

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta



कटनी। समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की औपचारिक पहचान व चिकित्सीय मूल्यांकन के लिए विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर रीठी विकासखंड मुख्यालय में जिले के पहले शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विकासखंड के सभी स्कूलों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जांच की गई और प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया। शिविर में अस्थि दिव्यांग, दृष्टि, श्रवण बाधित, मानसिक रोगी छात्रों की जिला अस्पताल कटनी से आई चिकित्सकों की टीम ने जांच की। शिविर में जांच के लिए 329 बच्चों का पंजीयन किया गया। मौके पर ही 74 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जबकि 80 बच्चों को उपकरण के लिए पात्र पाया गया। जिन्हें उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान एपीसी अनिल त्रिपाठी, बीईओ अनिल चक्रवर्ती, बीआरसी राकेश सिन्नरकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'