कटनी- किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार ,किसी का गम ले सके तो ले उधार 'इन्हीं पंक्तियों से प्रेरणा लेकर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया महिला विंग द्वारा श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों को याद करते हुए 'आनंदम स्थल' सौगात घर में हर आयु वर्ग के लिए वस्त्र, पुस्तके, दवाइयां, खाद्य सामग्री, जूते चप्पल ,खिलौने एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं भेंट की गई। संस्था अध्यक्ष श्रीमती नीलम जगवानी के अनुसार जो भी हमारे पास सामान आवश्यकता से अधिक है, वह किसी के काम आ सकता है। किसी जरूरतमंद कि अगर हम किसी भी रूप में सहायता कर सकते हैं, तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। सौगात घर की व्यवस्थाएं देखकर सभी सदस्य प्रभावित हुई एवं भविष्य में भी सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री गोविंद सचदेवा के अनुसार आनंदम विभाग द्वारा संचालित यह सौगात घर व्यवस्थित रूप से संचालित होकर जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय पहल है