देश

national

श्रमजीवी पत्रकार परिषद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के आयोजन में विधार्थियों ने लिया रक्तदान का संकल्प

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta




गाडरवारा। श्रमजीवी पत्रकार परिषद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के आयोजन में समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के प्रायोजन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान एवम् जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय न्यू ऐज पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कुशलेंद्र श्रीवास्तव, एल के एजुकेशन सोसायटी की चेयरमैन श्रीमति आशा देवी शाह,जिला ब्लड बैंक लेव टेक्नीशियन आर के नवकर, उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा विजय ठागेले,प्राचार्य श्रीमति बिल्किस हुसैन, कार्यक्रम अध्यक्षता साईं समिति अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया की उपस्थिति में मां सरस्वती के तैलचित्र की पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि सम्मान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आशीष राय ने किया। साथ ही रक्तदान करने वाले संजय श्रीवास्तव, आर्मीमेन दीपक पवार,चेतन विश्वकर्मा,अमित श्रीवास,स्पनिल सोनी,जयशंकर चोकसे,दिनेश जैन,अर्पित पाठक, ए के राय इत्यादि को मंच से अभिवादन प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित करीब 109 विधार्थियों ने रक्तदान का मौखिक संकल्प लिया। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'