देश

national

45देश 13 कारोड भुखमरी के शिकार, हर 5 सेकंड में एक बच्चे की भूख से मौत

Saturday, September 24, 2022

/ by Today Warta


संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के संपन्न देशों और अरबपति दानदाताओं से दुनियाभर में भुखमरी के शिकार लोगों की मदद का आग्रह करते हुए कहा कि 45 देशों के 13 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी के शिकार हैं और हर 5 सेकंड में एक बच्चा भूख से मर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य प्रमुख बेस्ली ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमीर देशों ने इस संबंध में कदम नहीं उठाया तो स्थिति बेहद अधिक खराब हो जाएगी और पूरी दुनिया में अराजकता फैल जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले खाद्यान्न संकट के चलते 8 करोड़ लोग ही भुखमरी के कगार पर थे, लेकिन कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद हालात बेहद भयावह हो गए हैं। अब 13.5 करोड़ भुखमरी के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि हमने इन लोगों को सहायता नहीं पहुंचाई तो राष्ट्रों में अस्थिरता की स्थिति पैदा होगी और बड़े पैमाने पर पलायन होगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'