संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के संपन्न देशों और अरबपति दानदाताओं से दुनियाभर में भुखमरी के शिकार लोगों की मदद का आग्रह करते हुए कहा कि 45 देशों के 13 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी के शिकार हैं और हर 5 सेकंड में एक बच्चा भूख से मर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य प्रमुख बेस्ली ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमीर देशों ने इस संबंध में कदम नहीं उठाया तो स्थिति बेहद अधिक खराब हो जाएगी और पूरी दुनिया में अराजकता फैल जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले खाद्यान्न संकट के चलते 8 करोड़ लोग ही भुखमरी के कगार पर थे, लेकिन कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद हालात बेहद भयावह हो गए हैं। अब 13.5 करोड़ भुखमरी के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि हमने इन लोगों को सहायता नहीं पहुंचाई तो राष्ट्रों में अस्थिरता की स्थिति पैदा होगी और बड़े पैमाने पर पलायन होगा।