श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में पौधरोपण कर मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस
ललितपुर। श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया साथ ही कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक कमलेश चौधरी और प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के ग्राउंड में पौधे रोपे, तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है, "मैं नहीं आप", जिसके माध्यम से स्वयं सेवक प्रजातान्त्रिक ढंग से निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है। हमें सभी मनुष्यों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि मानवता की सेवा की जा सके। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। यह हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 ई. में दिया गया। प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि इस दिन आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। जैसे- साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शेर बहादुर सिंह ने कहा कि सभी देशों के निर्माण में यहां के युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। आज हमारे देश में करीब 65 फीसदी जनसंख्या युवा है, जिनके कंधों पर ही देश की जिम्मेदारी है, और ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्हें देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्मा गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था। वर्तमान में युवा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर समाजसेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी सहित प्रो आदित्य मिश्रा, राकेश राजन, बृजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, सुमन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, डॉ सल्लन अली, आकाश राय, शुभम सिंघई, नीतू शर्मा, आरजू जैन, प्रदीप कुमार, अनुज सेन, महेंद्र कुमार, रोहित कुमार, भगवानदास आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशुल दुबे ने किया।