देश

national

आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के प्रदर्शन को दिया समर्थन

Saturday, September 24, 2022

/ by Today Warta



अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा (रजि.) ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। नगर पालिका परिषद में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का ठेका खत्म होने के बाद अब सेवा प्रदाता कम्पनी के जरिए फिर से ठेका कराते हुये काम पर वापस लौटाने और रूके हुये मानदेय का भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। आउट सोर्सिंग कर्मियों के इस प्रदर्शन को अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा (रजि.) के जिलाध्यक्ष सीताराम नाहर बाल्मीकि ने कार्यकारिणी के साथ समर्थन दिया है। महासभा जिलाध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन दिलाये जाने की मांग उठायी।ज्ञापन में अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा जिलाध्यक्ष सीताराम नाहर बाल्मीकि ने बताया कि नगर पालिका परिषद में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को उनके कार्य करने के बावजूद भी इनका परिश्रमी भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिस कारण समस्त आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के सामने उनके परिवार के भरण पोषण करने की विकराल समस्या उत्पन्न होने लगी है। बताया कि वर्तमान सरकार सफाई कर्मचारियों को उनकी हर संभव मदद करने के साथ-साथ उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य कर रही है। कर्मचारियों को उनके कार्य का भुगतान समय पर नहीं मिल पाना सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करना प्रतीत होता है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी से आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को उनके रूके हुये महीनों का पारिश्रमिक भुगतान दिलाये जाने एवं उन्हें कार्य पर शीघ्र लेने की मांग उठायी गयी। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष सीताराम नाहर बाल्मीकि, राष्ट्रीय संगठन सहसचिव मंजीत करौसिया, नवल घावरी, बृजेश कुमार, परवेज, अमन बाल्मीकि, दिलजीत करौसिया, संजय सफेरा, अरविन्द, जितेन्द्र करौसिया, भगवानदास गांचले आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'